हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना वायरस का कहर
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 9402, अब तक 117 की मौत
देहरादून/ ऊधमिंसंहनगर ( उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग के कोविड 19 हैल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 6707 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 6206 रिपोर्ट नेगेटिव और 501 पॉजिटिव हैं। चौबीस घंटे के दौरान हरिद्वार में सबसे अधिक 172 मरीज मिले हैं। ऊधमसिंहनगर में 171 लोग संक्रमित मिले। फ्रलू क्लीनक में जांच कराने पहुंचे आठ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नैनीताल में कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं। देहरादून में 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बागेश्वर में सेना के 10 जवान संक्रमित मिले हैं। पौड़ी में नौ लोग संक्रमित पाए गए। इनमें छह की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। तीन अन्य संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। उत्तरकाशी में पांच, टिहरी में चार, पिथौरागढ़ में तीन, रुद्रप्रयाग में दो और चमोली और चंपावत में एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है। इस बीच, प्रदेश में आठ मरीजों की मौत हो गई। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई है। इनमें दून के ठाकुरपुर, प्रेमनगर निवासी 62 वर्षीय महिला की शुक्रवार देर रात मौत हो गई। विकासनगर निवासी 37 वर्षीय युवक ने भी शुक्रवार रात दम तोड़ दिया। भाऊवाला निवासी 45 वर्षीय संक्रमित की शनिवार सुबह मौत हो गई। इसके अलावा रायपुर रोड निवासी 56 वर्षीय एक महिला, इन्दर रोड निवासी 75 वर्षीय महिला ने दून मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। एम्स ऋषिकेश में भी 76 वर्षीय एक व्यत्तिफ़ की मौत हो गई। सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में ऊधमसिंहनगर निवासी 85 वर्षीय और किच्छा निवासी 68 वर्षीय संक्रमित ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। कुमाऊं में भी कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। बुऽार की शिकायत के बाद बेस में भर्ती हुआ कालाढूंगी का मरीज इमरजेंसी से लापता हो गया। अस्पताल प्रशासन ने मरीज के भागने की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस उसके घर का पता लगा रही है। बेस अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कालाढूंगी निवासी अिऽल मलिक को शनिवार सुबह बुऽार से ग्रस्त होने पर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे कोरोना जांच की सलाह दी। दोपहर करीब एक बजे मरीज बेड से लापता हो गया। अस्पताल प्रशासन की जानकारी में मामला आया तो हड़कंप मचा। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मरीज की तलाश शुरू कर दी गई है। नैनीातल जिले में शनिवार को आठ नए मामले सामने आए। कुल आंकड़ा 352 पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में आठ नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय केस की संख्घ्या 24 पहुंच गई। बीते 24 घंटे में चार मरीजों के स्घ्वस्घ्थ होने के साथ ठीक होने वालों की संख्घ्या 309 पहुंच गई। जिले में अभी तक दो मौतें हुई हैं। अभी तक 1303 सैंपल लिये गए हैं। ऊधमसिंह नगर जिले में शनिवार को 171 नए मामले सामने आए। कुल आंकड़ा 1704 पर पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में 60 नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय केस की संख्या 855 पहुंच गई। बीते 24 घंटे में 40 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ठीक होने वालों की संख्या 612 पहुंच गई। जिले में अभी तक 12 मौतें हुई हैं। बीते 24 घंटे में एक मरीज ने दम तोड़ा। जिले में कुल 30019 सैंपल लिये गए हैं। बागेश्वर जिले में सिग्नल रेजिमेंट कौसानी के दस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। इससे पहले यहां के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिले अब तक कुल 98 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि एक व्यत्तिफ़ की मौत हुई है। 57 सक्रिय केस हैं जिनका मुख्यालय स्थित कोविड-19 और निजी होटल में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 5611 टेस्ट हो चुके हैं। शनिवार को 252 लोगों के टेस्ट रिपोर्ट आई। स्वास्थ्य विभाग अभी यह तय कर रहा है कि इन मरीजों को जिला अस्पताल लाएगा या कहीं दूसरी जगह शिफ्रट किया जाएगा। सीएमओ डॉक्टर बीडी जोशी ने कहा कि सभी के स्वास्थ्य पर नजर रऽी जा रही है। सभी की ट्रेवल हिस्ट्री निकाल कर टेस्टिंग की जाएगी। चम्पावत जिले में शनिवार को एक मामला सामने आया। कुल आंकड़ा 144 पहुंच गया है। सक्रिय केस की संख्घ्या 60 पहुंच गई। जिले में साथ ठीक होने वालों की संख्या 82 पहुंच गई। जिले में अभी तक दो मौतें हुई हैं। अभी तक 8541 सैंपल लिये गए हैं। पिथौरागढ़ जिले में शनिवार को आठ नए मामले सामने आए। कुल आंकड़ा 204 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में तीन नए मामले सामने आने के बाद सक्रिय केस की संख्घ्या 83 पहुंच गई। ठीक होने वालों की संख्घ्या 120 पहुंच गई। जिले में अभी तक दो मौतें हुई हैं। शनिवार को एक मरीज ने दम तोड़ा। अभी तक 9093 सैंपल लिये गए हैं। वहीं दून में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को भी यहां 38 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें सेना के दो जवान और एक चिकित्सक भी शामिल हैं। जिले में अब तक कोरोना के 1997 मामले आ चुके हैं। जिनमें 1552, यानि करीब 78 फीसद मरीज स्वस्थ हो गए हैं। सीएमओ डॉ- बीसी रमोला ने बताया कि दून में जिन 38 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें सेना के दो जवान भी शामिल हैं। ये दोनों अलग-अलग शहरों से लौटकर आए हैं। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाल रोग विभाग के एक चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अिऽल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इंदिरा नगर आम पड़ाव कोटद्वार निवासी इस महिला को देहरादून के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से दो दिन पहले यहां लाया गया था। महिला की हालत काफी गंभीर थी। 55 वर्षीय इस महिला की शनिवार को मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है। एम्स ऋषिकेश से 15 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। निजी लैब में जांच कराने वाले 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। सभी मरीजों को अस्पतालों में शिफ्रट कराया जा रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच शनिवार को एक नया कंटेनमेंट जोन बना, जबकि एक क्षेत्र को इससे बहाल कर दिया गया। इसके चलते कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या सात ही है। जिलाधिकारी डॉ- आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक, विकासनगर क्षेत्र के ग्राम डाकपत्थर के वार्ड-10 स्थित शिवपुरी में नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पाबंद किए गए क्षेत्र से अगले आदेश तक कोई भी बाहरी व्यत्तिफ़ नहीं जा पाएगा। दैनिक जरूरत की सभी वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन मोबाइल वैन के जरिए करेगा। उधर, कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने न आने के बाद विकासनगर क्षेत्र के ही वॉर्ड-10 स्थित दिनकर विहार कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिया गया है।