एसटीएच में कोरोना संक्रमित की मौत के मामले में दी तहरीर

0

रामनगर। दो दिन पूर्व सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में रामनगर के एक कोरोना संक्रमित व्यत्तिफ की हुई मौत के मामले में मृतक के पुत्र ने चिकित्सालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार को मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी सरफराज अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता रईस अहमद को वह 1 अगस्त को उपचार कराने के लिए हल्द्वानी एसटीएच चिकित्सालय ले गया था जहां जांच के बाद उसके पिता की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई थी तथा वह शुगर रोग से भी पीड़ित थे। उसका आरोप है कि 5 अगस्त को शाम करीब 6 बजे अस्पताल से उसके पास फोन आया कि उसके पिता अस्पताल से फरार हैं जिसके बाद उसने अपने पिता की तलाश की तो 5 अगस्त की रात लगभग उसने अपने पिता की गुमशुदगी हल्द्वानी मेडिकल चैकी में दर्ज कराई थी। उसका कहना है कि 6 अगस्त को सुबह अस्पताल पहुंचा और सभी वार्ड में अपने पिता को तलाश किया तो उस समय अस्पताल के कोई कर्मचारी व अधिकारी उसके साथ नहीं आए सिर्फ मेडिकल पुलिस चैकी का एक पुलिसकर्मी ही मौजूद रहा। उसका आरोप है कि 6 अगस्त को उसके पिता का शव अस्पताल के शौचालय में नग्न अवस्था में मिला तथा शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और उनकी नाक से खून निकल रहा था एवं पैरों में भी चोट के निशान थे। उसका आरोप है कि अस्पताल प्रशासन एवं समस्त स्टाफ द्वारा उसके पिता के साथ किसने क्या किया जिस कारण उनकी इतनी दर्दनाक मृत्यु हुई है। उसने इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.