धोखाधड़ी करके तेईस हजार का मोबाइल कराय फाइनेंस

साइबर ठगों ने युवक को लगाया डेढ़ लाख का चूना

0

रूद्रपुर। धोखाधड़ी करके एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के खाते से 23 हजार कीमत का मोबाइल फाइनेंस करा लिया। जानकारी मिलने पर पीड़ित ने धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। जानकारी के मुताबिक सुभाष कालोनी वाड्र नं 27 निवासी गोपाल चन्द्र पुत्र नारायण चन्द्र ने तहरीर में बताया कि शांतिनगर हजीरा मिलक खानम स्वार जनपद रामपुर निवासी जोगेन्द्र सिंह ने उसके बजाज फाइनेंस कम्पनी के खाते से 22,990 रूपये का मोबाइल धोखाधड़ी करके फाइनेंस करा लिया। कम्पनी के लोग अब उस पर पैसे जमा करने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने जोगेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर ठगों ने युवक को लगाया डेढ़ लाख का चूना
रूद्रपुर। आॅनलाइन बिजनेस के नाम पर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 1 लाख 58 हजार रूपये ठग लिये। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हंसबिहार फेस 2 रूद्रपुर निवसी योगेश जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल निवासी प्रेम विश्वकर्मा जो ने कोलकाता प्रफैंड्स नाम की कम्पनी में रजिस्टेªेशन कराने और आॅनलाइन बिजनेस कराने के नाम पर झांसे में ले लियां इसके बाद उक्त प्रेम विश्वकर्मा व उसके साथ मिले हुए अन्य लोगों ने मेंमरशिप कोड दिलाने के नाम पर अलग-अलग बार उससे आॅनलाइन पैसे की डिमांड की जिस पर उसने अलग-अलग दिनों में कुल 1लाख 58 हजार रूपये का भुगताान कर दियां उक्त लोग बार बार यही आश्वासन देते रहे कि उसका पूरा पैसा रिफंड हो जायेगा। लेकिन अभी तक पैसे वापस नहीं मिले हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने साइबर ठगी का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.