चिकन विक्रेता ने फांसी लगाकर दी जान
काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ीनेगी में चिकन विक्रेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव आज तड़के घर के कमरे में पंखे के लटकता पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। खबर लिखे जाने तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक ग्राम गढ़ी नेगी थाना कुंडा निवासी राजेश उर्फ कालू 38 वर्ष पुत्र महावीर घर के संगीत मुर्गे की दुकान करता है। मृतक के बड़े भाई संजय ने बताया कि गत शुक्रवार की रात लगभग 8ः30 बजे वह दुकान से घर गया और खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। इस दौरान अंदर से कोई हरकत ना होने पर तड़के लगभग 3 बजे जब परिजनों ने कमरे में देखा तो उनके होश उड़ गए। चिकन विक्रेता का शव पंखे से लटकता पाया गया। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल कुंडा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि इधर कुछ दिनों से मृतक किसी बात को लेकर बेहद परेशान रहा करता था। उसके एक पुत्र व चार पुत्रियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।