केलाखेड़ा थानाध्यक्ष को किया लाइनहाजिर,चैकी इंचार्ज और दो सिपाही निलंबित
रुद्रपुर। केलाखेड़ा में एक ढाबे पर ढाबा कर्मियों से मारपीट और फर्जी तरीके से चरस दिखाने के मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बड़ी कार्यवाही करते हुए केलाखेड़ा के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश को लाइनहाजिर करते हुए बेरिया दौलत के चैकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस की दबंगई का ये मामला 28 जुलाई का है। केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में एनएच 74 के किनारे विपिन शर्मा और अनिल शर्मा का पंडित नाम से ढाबा है। आरोप है कि ढाबे में चार पांच पुलिस कर्मियों ने ढाबा मालिक और कर्मियों के साथ मारपीट की और वहां पर चरस बरामद होने की फर्जी कहानी बना दी। यह पूरी घटना सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गयी। पुलिस कर्मियों ने वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज डिलीट करने के साथ ढाबा सीज करने की धमकी दी थी। इस मामले में ढाबा संचालक ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। सुनवाई में हाईकोर्ट ने पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिये थे। साथ ही एसएसपी को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पेश होने को भी कहा था। मामले में हाई कोर्ट के कड़े रुख के बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने थानाध्यक्ष केलाखेड़ा ओम प्रकाश को लाइन हाजिर करने के साथ ही बेरिया दौलत चैकी इंचार्ज प्रकाश चंद और चैकी में तैनात सिपाही त्रिभुवन सिंह और चंदन सिंह को निलंबित किया कर दिया है। एसएसपी ने एसएसआई सितारगंज प्रभात कुमार को केलाखेड़ा थाने का नया इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एसआई मनोहर चंद को बेरिया दौलत चैकी इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है।