व्यापारियों को होम्योपैथी दवा निःशुल्क वितरित

0

रूद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधन में आज परिसा अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर रुखसाना परवीन ने कोरोना से बचाव व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम का निशुल्क वितरण किया। इससे पूर्व मेडिकल कैम्प का शुभारंभ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधन राम सिंह बेदी, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सुरमुख सिंह विर्क और जिला संयुत्तफ महामंत्री बलराम अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोड़ा ने बताया कि यह मेडिकल कैंप अगले तीन दिन तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। उन्होंने सभी व्यापारी, कर्मचारी निशुल्क इस दवाई का लाभ ले सकते हैं साथ ही क्षेत्र की जनता से यह भी अपील कि कोरोना को लेकर हम सबको अब ज्यादा संवेदन शील होना पड़ेगा। वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर रुखसाना परवीन ने बताया कि यह दवा आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार ही बनाई गई है,सिर्फ तीन दिन सेवन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में बेहद उपयोगी साबित हो रही है। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने डाॅक्टर रुकसाना को सरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर युवा व्यापार मंडल महामंत्री पवन गाबा पल्ली, उपाध्यक्ष सोनू चावला ,अमित डाबरा,सचिन तनेजा ,राजकुमार सीकरी,अनिल रावत,इंद्रजीत सिंह ,लखविंदर वेदी ,जोगेन्दर सिंह मोगा, रश पाल् सिंह , सतीश अरोरा ,गुलशन जुनेजा, साॅफिया ,पूजा ,फैसल ,अमित ,अंकित फैजान आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.