मृतक की मां ने आत्म हत्या की दी धमकी,विधायक को सौंपा ज्ञापन
नानकमत्ता। युवक को आत्म हत्या के लिए मजबूर करने वालों की गिरफ्रतारी न होने पर मृतक की मां ने आत्म हत्या की धमकी देते हुए ग्रामीणों के साथ विधयक डा. प्रेम सिंह राणा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है। कुलवंत कौर पत्नी जसवंत सिंह ने आज ग्रामीणों के साथ विधयक राणा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। दिये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदधिकारियों द्वारा उत्पीड़न व नौकरी से निकाल दिये जाने के चलते उसके पुत्र जगरूप सिंह ने 14 जून 2019 को आत्म हत्या कर ली थी। इस मामले में उसके दूसरे पुत्र रिशपाल सिंह ने प्रबंध कमेटी के दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी थी। लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्रतारी नहीं हो सकी है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं। ज्ञापन में पीड़िता ने कहा है कि जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट भी नानकमत्ता थाने में दर्ज करायी गयी है लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुयी। पीड़िता ने विधयक प्रेम सिंह राणा को सौंपे ज्ञापन में कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्रतारी नहीं हुई तो वह आत्म हत्या करने के लिए मजबूर होगी। कुलवंत कौर व उसके साथ आये ग्रामीणों ने विधयक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्रतारी करवाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मनदीप कौर गुरजिंदर, मुन्ना यादव, गुरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, लखविंद्र
कौर, सहित कई लोग शामिल थे।