रामनगर में फिर फूटा कोरोना बम,24 केस मिले
रामनगर। नगर क्षेत्र के कोसी रोड इलाके में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को लेकर किए गए रैपिड टेस्ट में 24 लोगों के पाॅजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की कार्रवाई अभी भी जारी है ज्ञात रहेगी नगर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना को लेकर जहां एक और स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है तो वही लोगों से जागरूक रहने की अपील भी की जा रही है प्रशासन द्वारा नगर की मुख्य बाजार की सभी गलियां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के उपरांत अभी बाजार की गलियों में जहां एक और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है तो वही लोगों की आवाजाही पर भी पूरी तरह प्रतिबंध है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य बाजार की गलियों में रैपिड टेस्ट की कार्रवाई पूर्व में की गई थी तो यहां भी कई मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी संक्रमित हो को आइसोलेट करने के बाद इन लोगों के संपर्क मैं आने वाले लोगों की जांच के बाद उन्हें भी क्वाॅरेंटाइन किया गया था रैपिड टेस्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है जांच की कार्यवाही शुक्रवार को कोसी रोड से शुरू की गई दोपहर तक 170 टेस्ट हो चुके थे जिसमें से 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं समाचार लिखने तक जांच जारी थी। शाम तक और लोगों के भी संक्रमित आने की संभावना बनी हुई है। कोसी रोड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण में एक बैंक का कर्मचारी भी शामिल है। इस बैंकों को भी बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को एक ही इलाके में 24 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी को आइसोलेट करने के साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है।