गदरपुर में एक युवती सहित तीन,रूद्रपुर नगर निगम के तीन कर्मचारी मिले पाॅजिटिव

0

गदरपुर। बीते दो दिनों में गदरपुर क्षेत्र में एक युवती सहित 3 लोगों में कोरोना के लक्षण मिलने से हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व थाने के सामने वाली गली में रहने वाले एक 53 वर्षीय व्यत्तिफ में कोरोना के लक्षण पाए गए थे जिसको उपचार के लिए कोविड-19 रुद्रपुर भेजा गया था। बीते गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 11 में कानपुर से आए एक 36 वर्षीय व्यत्तिफ एवं आवास विकास वार्ड नंबर 6 में रहने वाले 41 वर्षीय व्यत्तिफ में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इधर, वार्ड नंबर 7 में बरेली से आई एक 27 वर्षीय युवती में भी कोरोना के लक्षण पाए गए। गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाई गई युवती सहित अन्य दोनों व्यत्तिफयों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उपचार के लिए कोविड-19 रुद्रपुर भिजवाया गया है। वहीं, कोरोना संक्रमित व्यत्तिफयों के संपर्क में आए परिजनों एवं अन्य लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों के निवास स्थान को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने की कवायद की जा रही है।
रूद्रपुर नगर निगम के तीन कर्मचारी मिले पाॅजिटिव
रूद्रपुर। शहर में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है।उधर मेयर के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद कल और आज नगर निगम कर्मचारियों का रैपिड टेस्ट किया गया। दोपहर तक 150 से अधिक टेस्ट हो चुके थे। जिसमें नगर निगम का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और दो सफाई कर्मिचारियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है। शहर में अब कोरोना मुख्य बाजार के अलावा कई अन्य इलाकों में भी दस्तक दे चुका है। जिससे चिंता बढ़ती जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिले में अब टेस्टिंग भी बढ़ाई जा रही है जिससे आशंका जताई जा रही है कि कोरोना का आंकड़ा जिले में और तेजी से बढ़ सकता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.