नानकसाग डाम में युवक युवती के शव मिले,मृतक युवक बरेली का, युवती की नहीं हो पाई शिनाख्त

0

नानकमत्ता। नानक सागर जलाशय में युवक और युवती के शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी। दोनों का एक-एक हाथ आपस में बंध हुआ था। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सूचना पर पुलिस टीम के साथ सीओ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार नानक सागर जलाशय में युवक युवती का शव दिखाई देने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। युवती के साथ युवक का हाथ बंध देख पुलिस दंग रह गयी। थानाध्यक्ष ने आनन-फानन में घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश बिंजोला ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्टð ने पुलिस टीम व जल पुलिस के साथ बड़ी मशक्कत के साथ युवक युवती के शव बाहर निकाले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक की तलाशी ली तो युवक की जेब से एक मोबाइल, 810 की नकदी और आधर कार्ड बरामद किया। पुलिस ने घटनास्थल से युवक युवती के सैंडल भी बरामद किए। आधर कार्ड से युवक की शिनाख्त राम गंगा नगर काॅलोनी बरेली निवासी किशन लाल पुत्र सौदन कश्यप के रूप में हुई। जबकि युवती की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मोबाइल के जरिए दोनों के परिजनो की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। मृतक लड़के के मुंह पर खून और युवती के नाक में खून बहता दिखाई देने पर लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। दोनों की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है। नानक सागर जलाशय में युवक युवती का शव मिलने की स ूचना ग्रामीण क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों का जमवाड़ा लग गया। पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी महेश बिंजोला थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð, प्रतापपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र पंत, एसआई दौलत भंडारी, रोहित चैधरी नवनीत कुमार बोबिन्दर कुमार, रविंदर बर्मन, महिपाल भंडारी आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.