पालिकाध्यक्ष का नाम नही होने पर चढ़ा शिक्षा मंत्री का चढ़ा पारा

पांडे और पासी ने आवासीय बालिका छात्रवास का किया शिलान्यास

0

गदरपुर । समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर काॅलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे एवं पूर्व सांसद बलराज पासी ने प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्ति से वंचित ड्राॅपआउट छात्राओं की शिक्षा के पुनः संचालन हेतु करीब 4 करोड रुपए की लागत से बनाएजाने वाले आवासीय बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिला पट्टð पर
राजकीय बालिका इंटर काॅलेज के पुराने परिसर में 4 करोड रुपए की लागत से बन रहे आवासीय बालिका छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जब शिला पट्टð पर लगे पर्दे का अनावरण किया तो उसमें पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस का नाम नहीं होने पर उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अध्किारियों से नाराजगी व्यत्तफ करते हुए पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस का नाम भी शिला पट्टð पर अंकित करवाने के दिशा निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे नें कहा कि पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस नगर के प्रथम व्यत्तिफ हैं जिनको नकारा नहीं जा सकता है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की नाराजगी को भापकर संबंध्ति अध्किारियों ने जल्द ही दूसरा शिला पट्टð तैयार कराकर लगवाए जाने की बात कही। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुराने राजकीय बालिका इंटर काॅलेज के परिसर में बन रहे राजकीय बालिका छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोध्ति करते हुए कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि आवासीय बालिका छात्रावास के निर्माण से निधर््न व गरीब वर्ग की बालिकाओं को एक ही छत के नीचे अपनी शिक्षा पूर्ण करने का अवसर मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में अनियमितता को भी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शिकायत पाए जाने पर संबंध्ति कार्य की उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि नगर में बाईपास मार्ग के निर्माण कार्य को भी जल्द आरंभ कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद गदरपुर में जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है उन्होंने बताया कि नगर पालिका सीमा में 7 हाइटेक सुलभ शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर में पार्किंग की समस्या का भी समाध्न किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोध्ति करते हुए पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि आवासी छात्रावास के निर्माण से छात्राओं को अपनी शिक्षा के लिए इध्र-उध्र नहीं भटकना पड़ेगा। श्री पासी ने मंच के माध्यम से अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम के संपन्न होने पर ध्न्यवाद व्यत्तफ किया और क्षेत्र की जनता से सरकार के प्रति ंसकारात्मक सोच बनाते हुए भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और रीतियों को अपनाने का आ“वान किया। कार्यक्रम को पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस सहित कई वत्तफाओं ने संबोध्ति किया। इस अवसर पर उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जसपुर की ब्यूटी बंसल, हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में कुमाऊं में प्रथम स्थान पर रही सरस्वती शिशु मंदिर किलावली काशीपुर की जिज्ञासा एवं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में जनपद में प्रथम एवं प्रदेश में 18वें स्थान पर रही राजकीय बालिका इंटर काॅलेज गदरपुर की छात्रा अलीशा को स्मृति चिन्ह एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे एवं पूर्व सांसद बलराज पासी ने पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस के साथ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया। राजकीय इंटर काॅलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का संचालन रवि सरकार ने किया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अध्किारी रमेश चंद्र आर्य, जिला बेसिक शिक्षा अध्किारी एके सिंह, खंड शिक्षा अध्किारी हवलदार प्रसाद, उप शिक्षा अध्किारी डाॅ रवि मेहता, राजकीय इंटर काॅलेज के प्रध्नाचार्य परशुराम दिवाकर, राजकीय कन्या इंटर काॅलेज की प्रध्नाचार्य माया चनयाना, मिनती विश्वास, डाॅक्टर किरण पांडे, बबीता पंत, मिथिलेश वर्मा, नंदनी रानी, माया भोज, कुसुमलता, सीमा चैध्री, वैशाली जोशी, पूनम खेड़ा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया, राजीव पपनेजा, हिमांशु सरकार, राकेश भुîóी बंटी, अजय कुमार सिंह, सुभाष गुंबर, अशोक खेड़ा, सुरजीत सिंह सोनू, नरेश शाह, सभासद परमजीत सिंह पम्मा, रवि श्रीवास्तव, रोहित कुमार सुदामा, विवेक पंवार, सोमल सिंह, रविंद्र सिंह, संतोष कुमार बीडीसी, याकूब अली, इब्ने अली, उमेश जोशी, मोहन लाल राजभर, अमरजीत बजाज, राजीव सिंह, संजीव पांडे, नूर आलम, चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा, पीयूष माटा, हैप्पी विर्क, गुर शरण सिंह रूबी प्रवीण पाल सिंह, नरेश शर्मा, विजय कश्यप, रोजादीन अली एवं हरलोक सिंह नामध्री सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.