काशीपुर में दो और पुलिस कर्मी संक्रमित,बांसफोड़ा पुलिस चैकी होगी सील

0

काशीपुर । बांसफोड़ान पुलिस चैकी में तैनात दो और पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। दोनों को कोविड सेंटर भेजने की तैयारी चल रही है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि सैनिटाइजेशन के बाद चैकी को सील किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते 3 अगस्त को एंटीजन रैपिड टेस्ट में बांस फोड़ान पुलिस चैकी में तैनात एक सिपाही में जांच के दौरान कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि हुई । मामला प्रकाश में आने के बाद यहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। संक्रमित पुलिसकर्मी को रूद्रपुर कोविड केयर सेंटर भेज दिया। पुलिस क्षेत्राध्किारी मनोज ठाकुर ने बताया कि बांसफोड़ान पुलिस चैकी के एक कांस्टेबल की तबियत दो तीन दिन से खराब थी। उसका एंटीजन रैपिड टेस्ट किया गया जिसमें वह कोरोना संक्रमित निकला । इसी तरह एंटीजन रैपिड टेस्ट में उत्तफ चैकी में तैनात दो और पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद संक्रमण के खतरे को लेकर पुलिस की शासन गले में अटकी है। एसएसआई ने बताया कि बांसफोड़ान चैकी को पूरी तरह सैनिटाइज कराने की बात बात बात उस को सील करने की तैयारी चल रही है। नोडल स्वास्थ्य अध्किारी डाॅ अमरजीत साहनी ने बताया कि एंटीजन रैपिड टेस्ट में आज दो कांस्टेबल का रैपिड टेस्ट किया गया जिसमें दोनों पाॅजिटिव पाये गये। एक ही चैकी में तीन सिपाहियों के कोरोना संक्रमित आने से हड़कंप मच गया है । एस एसआई सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि दोनों कांस्टेबल की उम्र लगभग तीस वर्ष है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.