जनसुनवाई दिवस में सीडीओ ने सुनी समस्याएं

0

रूद्रपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशो के क्रम मे जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करने के लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा 50 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिकारियो को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर कुछ समस्याओ का निस्तारण मौके पर कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व की गई कार्यवाही से शिकायत कर्ताओं को भी अवगत करायेे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनता को जिला मुख्यालय की अनावश्यक दौड़ न लगानी पड़े। इसलिए सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री मोबाईल एप व समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा मुख्यतः पानी की निकासी, आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने, मार्ग बनवाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी। जन सुनवाई दिवस में हेम चन्द्र सती दिनेशपुर द्वारा भारत गैस सर्विस से लेकर राधाकांतपुर रोड का निर्माण कार्य व हरिमंदिर रोड का निर्माण कार्य कराने, शंकर गहतोडी द्वारा उत्तराऽण्ड परिवहन निगम की बसों मे नियमित चौंकिग करवाने, चुटकी देवरिया के कमलेंद्र सेमवाल द्वारा एनएच 74 का मुआवजा शीघ्र दिलवाने, मझराविधि ऽानपुर पश्चिम गदरपुर के चरन सिंह द्वारा घर के उपर से जा रही 250 केवी की विद्युत लाइन को हटावाने, जगतपुरा की सुऽराज कौर द्वारा प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर रोक लगवाने आदि से सम्बन्धित थे। जनसुनवाई दिवस में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा- शैलजा भट्टð, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा- अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.