एसएसपी के आदेश पर ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस
रुद्रपुर। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़िता का दहेज की मांग को लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। थाना ट्रांजिट कैंप की आवास विकास पुलिस के मुताबिक रविन्द्रनगर निवासी एक विवाहिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसका विवाह 26फरवरी 2020 को मध्य प्रदेश के जिला बैतुल निवासी संजीत राय पुत्र रतन सेठ के साथ हुआ। शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। पीड़िता का कहना था कि इसके बाद पति समेत ससुर रतन सेठ,सास रीना राय और दो अन्य आये दिन दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे। कई बार उसके मायकें वालों ने ससुरालियों को समझाया,मगर ससुरालियों ने उसका प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। आरोप है कि ससुरालियों ने मानसिक व शारीरिक रुप से परेशान करना शुरु कर दिया। पीड़िता के मुताबिक ससुराली दहेज में 8लाख की मांग कर रहे। उसके विरोध करने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामला महिला हैल्प लाइन में भी चला। वहां पर भी मामला नहीं सुलझा। आवास विकास पुलिस चैकी प्रभारी धीरज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।