जिला पंचायत के आदेश हवा में उड़ाकर कर दिये करोड़ों के काम!
बीडीओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का प्रस्ताव पारित
रूद्रपुर। अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधि की अनदेखी का जिले में एक एक और मामला सामने आया है। इस बार रूद्रपुर ब्लाक के बीडीओ ने जिला पंचायत अध्यक्ष के आदेश की न सिर्फ अनदेखी की बल्कि उनके द्वारा फाइल के जिस पेज पर नोटिंग की गयी थी उस पेज को ही फाड़कर बिना अनुमति के ही करोड़ों रूपये के निर्माण कार्य शुरू करा दिये। आज जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विकास कार्यों को लेकर बुलायी गयी बैठक में यह मामला जोर शोर से उठा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के अलावा बैठक में मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी बीडीओ को कड़ी फटकार लगायी। बैठक में बीडीओ के निलंबन और उनके खिलाफ जांच का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रदेश में पिछले दिनों अफसरशाही की मनमानी का मुद्दा सुर्खियां बना हुआ था। मंत्री और विधायकों तक की अनदेखी करने को लेकर प्रदेश भर में बहस छिड़ गयी थी। इसी बीच अब रूद्रपुर ब्लाक के बीडीओ द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के दिशा निर्देशों की अनदेखी करने का मामला सामने आया है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष को अनुमोदन के लिए जो प्रस्ताव भेजे जाते हैं उन्हें खण्ड विकास अधिकारी के बाद जिला विकास अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से अनुमोदित कराया जाता है। उसके बाद यह प्रस्ताव जिला पंचायत अध्यक्ष के पास जाता है। जिला पंचायत अध्यक्ष की संस्तुति के बाद निर्माण कार्य कराये जाते हैं। लेकिन खण्ड विकास अधिकारी धीरज नथवान ने इन नियमों को ताक पर रख दिया। बताया गया है कि खण्ड विकास अधिकारी ने रूद्रपुर ब्लाक अंतर्गत होने वाले करोड़ों के विकास कार्यों के प्रस्ताव जिला विकास अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से अनुमोदित कराये बिना ही जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार को प्रेषित कर दिये। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रस्ताव पर नोट लगाते हुए लिखा कि पहले प्रस्ताव को नियमानुसा जिला विकास अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से अनुमोदित कराया जाये। खण्ड विकास अधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करने के बजाय जिला पंचायत ने जिला पेज पर नोट लगाया था उसे ही फाड़ दिया और करोड़ों के विकास कार्य बिना अनुमोदन के ही करा दिये। यह मामला आज जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधानों और अधिकारियों की बैठक में जोर शोर से उठा। बैठक में मामले को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष समेत जिला विकास अधिकारी और सीडीओ ने बीडीओ धीरज नथवान का जवाब तलब किया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाये। जिस पर उन्हें फटकार भी लगायी गयी। बैठक में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों ने बीडीओ धीरज नथवान को निलंबित करने और उनके खिलाफ जांच की कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को बीडीओ के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने को कहा। बैठक में आज कोविड 19 से बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी। इसके अलावा जल जीवन मिशन के कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गयी। बैठक में ग्राम प्रधानों ने कई समस्याएं भी उठाई। चर्चा के बाद बैठक में अन्य प्रस्ताव भी पारित किये गये।