जमीनी विवाद में घर में घुसकर परिजनों पर हमला
मां-बेटे के खिलाफ़ लाखों की धाोखाधाड़ी की रपट दर्ज
काशीपुर। जमीनी विवाद के चलते आज प्रातः हथियारों से लैस व्यक्ति ने अपने सगे भाई के घर में घुसकर उसके परिजनों सहित उस पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे 4 लोगों को गंभीर चोटें आ गयीं। आरोप है कि मारपीट के दौरान हमलावर ने भाभी के स्वर्ण आभूषण भी लूट लिए। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम बैलजुड़ी निवासी मोहम्मद वसीम पुत्र अहमद हसन, नवाब पुत्र अहमद हसन, शहनाज पत्नी वसीम तथा फुलवी पुत्री नवाब घर में मौजूद थे। इसी दौरान नवाब का छोटा भाई सलीम अपने पुत्र मोहित के साथ अचानक उनके घर आ धमका और घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर उन्होंने घर में मौजूद परिजनों पर धारदार हथियारों व लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर वसीम तथा उसकी भतीजी को लहूलुहान कर दिया जबकि शहनाज तथा नवाब को गुम चोट आई हैं। बताया जाता है कि सम्पत्ति विवाद को लेकर दोनों भाईयों के बीच पिछले लंबे समय से विवाद न्यायालय में लंबित है। ऽबर लिऽे जाने तक मामले की तहरीर नहीं दी गयी थी।
मां-बेटे के खिलाफ़ लाखों की धाोखाधाड़ी की रपट दर्ज
काशीपुर। उप निबंधक कार्यालय ठगी का अîóा बनता जा रहा है। एक मां-बेटे द्वारा लाऽों की ठगी किए जाने का सनसनीऽेज मामला प्रकाश में आया है। कोर्ट के निर्देश पर लगभग 3 वर्ष पुरानी धोऽाधड़ी की इस घटना में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मां बेटे के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनके धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। न्यायालय के आदेश पर मोहल्ला नई बस्ती निवासी शरीफ अहमद पुत्र रफीक अहमद की ओर से दर्ज करायी गयी रपट में बताया कि मोहल्ला काजीबाग निवासी चांदबाबू पुत्र इमामी तथा कल्लो पत्नी इमामी ने वर्ष 2015 में नीझड़ा में दूसरे के प्लॉट को अपना बता कर उसका सौदा कर दिया। मां बेटे ने उसे तहसील परिसर स्थित निबंधक कार्यालय बुलाया और उत्तफ़ भूमि की रजिस्ट्री कराए जाने का झांसा देकर 6लाख की रकम हड़प ली। शक होने पर जब उसने उत्तफ़ क्षेत्र के पटवारी से छानबीन किया तो पता चला कि खरीदा गया प्लॉट किसी और के नाम है। जिस पर शरीफ अहमद ने थाने में मामले की शिकायत करते हुए पुलिस से आरोपी के िऽलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया लेकिन पुलिस ने प्रकरण को अनसुना कर दिया। जिसके पश्चात शरीफ ने न्यायालय की शरण ली। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के
विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनके धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये हैं।