फर्जी तरीके से हो रही नियुत्तिफयों का किया विरोध

0

पंतनगर । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की बैठक यूनियन कार्यालय पंतनगर में प्रदेश सचिव इंटक रोहिल चरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इंटक से संब( अट्टòारह यूनियनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में वत्तफाओं ने फर्जी तरीके से प्रदेश व जिले में इंटक की जा रही नियुत्तिफयों पर घोर आपत्ति जताई। बताया कि कुछ समय पहले जिला अध्यक्ष पर अनिल वर्मा खटीमा का नाम पेपर में प्रकाशित हुआ है जो पूर्ण रूप से फर्जी है । यह कार्रवाई जो फर्जी लोग अपने स्वार्थ बस कर रहे हैं इससे मजदूर आंदोलन व उनकी समस्याएं कमजोर पड़ेगी इंटक राजनीतिक दल नहीं है ट्रेड यूनियन राष्ट्रीय महासंघ है इसका चुनाव खुले अधिवेशन में देश की समस्त यूनियनों द्वारा किया जाता है इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेîóी व उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री माननीय हीरा सिंह बिष्ट जी को चुना गया था जिसमें ट्रेड यूनियन बाय लाज के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष बिष्ट द्वारा इस जनपद का जिला अध्यक्ष जनार्दन सिंह को नियुत्तफ किया है जिस पर जिले की सभी यूनियनों ने अपनी सहमति दी थी।इस बैठक के माध्यम से उन सभी लोगों को आगाह किया जाता है जो फर्जी तरीके से अनिल वर्मा उजागर कर रहे है साथ ही बताया जाता है कि यह कानूनी अपराध है इस प्रकार की घटना दुबारा की जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में बीज निगम से किशोर यादव, चीनी मिल बाजपुर विशेष शर्मा, किच्छा चीनी मिल से अवतार सिंह, एच पी फैक्ट्री से नरेन्द्र सनवाल ,आॅटो लाइन से आदिल खान ,नेस्ले से धनवीर सिंह टाटा मोटर्स दिनेश आर्य,पन्तनगर विश्वविद्यालय से डाॅ महेंद्र शर्मा, जिला इंटक महामंत्री मनोज सिंह,सचिव एसएस मिश्रा ,प्रचार मंत्री हुकुम ,नगर अध्यक्ष इंटक जगदीश राजेंद्र चंडालिया इत्यादि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.