दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी का खुलासा
काशीपुर । दिनदहाड़े हुई टप्पेबाजी की घटना में बदमाशों द्वारा एक लाख रुपयों की नकदी उड़ाये जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक को गिरफ्रतार किया है। जबकि दो अन्य अभी फरार बताया जा रहा है। गौरतलब है कि बचत केंद्र कुंडेश्वरी के प्रभारी सर्वेश कुमार पुत्र स्वर्गीय जयराम सिंह बीते 30 जुलाई को बैंक से दो लाख रुपयों की नकदी निकाल कर आॅफिस की तरफ जा रहे थे इसी दौरान कटोराताल चैकी से बामुश्किल कुछ मीटर की दूरी पर एक साइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी इसके बाद पलक झपकते साइकिल सवार के साथियों ने बचत केंद्र के प्रभारी की जेब से एक लाख रुपयों की नकदी निकाल ली और मौके से फरार हो गए। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह तत्काल हरकत में आ गई। एसएसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने बदमाशों का सुराग लगाना शुरू किया । इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालते हुए लगभग 4 दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की। इसी बीच मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने ढेला पुल के समीप से घटना में शामिल अभियुत्तफ नदीम अहमद पुत्र नवाब अहमद निवासी काली दाँत के समीप मोहल्ला मझरा निवासी को दबोचकर उसके कब्जे से 25 हजार रुपयों की नगदी बरामद कर ली। जबकि उसके दो अन्य साथी नई बस्ती बारा गढ़ी मुरादाबाद निवासी नईम पुत्र शहादत हुसेन व् जामा मस्जिद के समीप मुरादाबाद निवासी मोहम्मद आमिल पुत्र मोहम्मद उमर उर्फ मिन्ची अभी फरार बताये जा रहे है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुत्तफों को भी जल्द दबोच लिया जाएगा। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी, एसआई मदन बिष्ट,अमित शर्मा, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव,अनुज त्यागी, राजू पुरी, सुरेंद्र सिंह, कैलाश तोमक्याल, महेंद्र सिंह डंगवाल, जगमोहन नेगी व दलीप सिंह शामिल रहे।