गदरपुर और दिनेशपुर क्षेत्र में तीन लोग कोरोना संक्रमित
गदरपुर। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच गदरपुर थाना क्षेत्र में एक पुरुष एवं दो महिलाओं सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, दिनेशपुर थाना क्षेत्र में भी चार लोगों के गौरव संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राजपुरा नंबर 1 में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई। कोरोना संक्रमित पाई गई युवती बीते 26 जुलाई को वार्ड नंबर 2 में कोरोना संक्रमित पाए गए युवक के संपर्क में आई थी। इधर, वार्ड नंबर 4 में भी लुधियाना से आई एक 25 वर्षीय युवती कोरोना संक्रमित पाई गई। वहीं, गूलरभोज पुलिस चैकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर में रुद्रपुर स्थित सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत 22 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। बताया जाता है कि युवक को बीती 28 जुलाई को हल्का बुखार आने पर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा निजी अस्पताल में परीक्षण कराने के बाद घर भेज दिया था जिसके द्वारा 31 जुलाई को स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका उपचार के लिए कोविड-19 रुद्रपुर भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक दिनेशपुर थाना क्षेत्र में भी चार लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के समाचार मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं एलआईयू उप यूनिट द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री खंगाल कर उनके संपर्क में आए हुए डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को चिन्हित कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। वहीं, कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के गृह क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।