ट्रांजिट कैंप में भाजपा नेता के पुत्र की संदिग्ध मौत
रुद्रपुर ।थाना ट्रांजिट कैंप में भाजपा नेता के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैंप के वार्ड दो निवासी भाजपा नेता किरन सरदार का 25वर्षीय पुत्र संजय सरदार की सोमवार की देर शाम अचानक तबियत बिगड़ गई। उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। वहां से उसे अन्यत्र स्थान के लिये रेफर दिया। बताया जाता है कि परिजन उसे किच्छा रोड निजी अस्पताल में लेकर पहंुचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ट्रांजिट कैंप पुलिस पहंुची। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया। मृतक के छोटा भाई मितुन ने पुलिस को बताया कि ंसजय सोमवार को अपने तीन दोस्तों के साथ बाजार में खाना खाकर आया था और शाम को उसके पेट में दर्ज शुरु हो गया। पुलिस का कहना था कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। घर पर शोक संवदेना जताने वालो का तांता लगा है। बताया जा रहा कि मृतक स्कूल का कामकाज देखता था। बता दें कि भाजपा नेता किरन सरदार के बड़े पुत्र अजय की भी 9 माह पहले मौत हो गई थी। उसका शव रामपुर क्षेत्र रेलवे पटरी पर मिला था।