रामनगर मुख्य बाजार में शुरू हुआ रैपिड टेस्ट

0

रामनगर। नगर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को डिप्टी सीएमएचओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के मुख्य बाजार में रह रहे लोगों का रैपिड टेस्ट करने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही प्रशासन ने सोमवार से मुख्य बाजार की चारों गलियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए अग्रिम आदेशों तक यहां पर आवाजाही व व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद करने का निर्णय लेते हुए कहा कि यहां भी रह रहे लोगों की रैपिड टेस्ट के माध्यम से जांच की जाएगी। आपको बता दें कि रामनगर शहर में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर जमाता जा रहा है जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है वही लगातार कोरोना संक्रमण मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर रविवार को जिले कीडिप्टी सीएमओ डाॅ रश्मि पंत के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ज्वाला लाइन के अलावा नगर की मुख्य बाजार की लाइनों में रह रहे लोगों के रैपिड टेस्ट करने की कार्रवाई की है रैपिड टेस्ट के दौरान भी कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिन्हें प्रशासन द्वारा तत्काल आइसोलेट करने की कार्रवाई की गई है । प्रशासन ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि रैपिड टेस्ट की कार्यवाही से जो भी जानबूझकर बचेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम विजय नाथ शुक्ल, कोतवाल रवि कुमार सैनी, राजस्व निरीक्षक ताराचंद्र घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.