विधायक के भाई और बहू के पॉजिटिव आने से कई लोगों के संक्रमित होने की आशंका

विधायक सहित कई लोगों के होंगे कोरोना टेस्ट

0

रूद्रपुर। रूद्रपुर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज स्थानीय विधायक के छोटै भाई और बहू की रिपोर्ट पाजिटव आने से शहर में हड़कम्प मच गया है। बताया गया है कि विधायक के छोटे भाई और उनकी बहू की जांच ट्रू नॉट मशीन के डबल चिप में पॉजिटीव आयी है। जिसके बाद दोनों को एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। प्रशासन विधायक के भाई और बहू की ट्रेवल हिस्ट्री ऽंगाल रहा है। शहर में इस बीच विधायक के भाई के संपर्क में आये तमाम लोगों में भी हड़कम्प मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग अब विधायक राजकुमार ठुकराल के अलावा विधायक के भाई के संपर्क में आये कई लोगों के सेंपल लेने की भी तैयारी कर रहा है। उधर रूद्रपुर की विधवानी मार्केट में अब एक और व्यापारी कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कम्प मच गया है। आपको बता दें पिछले दिनों विधवानी मार्केट में एक जनरल स्टोर स्वामी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद इस व्यापारी की दुकान समेत कुछ अन्य दुकानों को भी सील कर दिया गया था। बताया जाता है कि आस पास की दुकानें सील होने के बाद ये दुकानदार रक्षाबंधन का त्यौहार के कारण दुकानें खुलवाने के लिए दबाव बना रहे थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने तय किया कि सेंपल लेने के बाद सभी व्यापारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई तो त्यौहार के मद्देनजर दुकानें खुलवा दी जायेंगी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सात आठ दुकानदारों के सेंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें से आज एक व्यापारी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिससे हड़कम्प मच गया है। प्रशासन ने अब फिलहाल विधवानी मार्केट में सील की गयी दुकानों को बंद ही रखने का फैसला किया है। इसके अलावा गंगारपुर रोड स्थित एक कालोनी में कोरोना पॉजिटिव फैक्ट्री कर्मी की मौत के बाद कालोनी की एक गली को सील कर दिया गया है। इस कालोनी में किराये के मकान में रहने वाले कनार्टक निवासी फैक्ट्री कर्मी की रिपोर्ट बीते दिनों पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे रूद्रपुर में कोविड सेंटर भर्ती कराया गया था। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे हल्द्वानी रैफर किया गया। हल्द्वानी ले जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक सिडकुल की एक नामी कम्पनी में का कर्मचारी था। जिसके बाद कम्पनी के कर्मचारियों में भी हड़कम्प मचा है। चर्चा है कि शुरूआत में तबियत बिगड़ने पर मृतक फैक्ट्री कर्मी ने पास के ही एक क्लीनिक से भी उपचार कराया था। फिलहाल मृतक जिस कालोनी में रहता था वहां एक गली को सील कर दिया गया है। साथ ही उसकी पत्नी और दो बेटियों के और कालोनी में ही उसके संपर्क में आये कुछ लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.