मत लगाओ फेसमास्क!! सैंया भए कोतवाल, तो डर काहे का?
अब मास्क नहीं लगाने से विपक्ष के निशारे पर आये बंशीधर भगत
देहरादून(उद ब्यूरो)। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एक बार फिर सार्वजनिक कार्यक्रम में बगैर मास्क लगाए शामिल होने पर विपक्ष के निशाने पर आ गये है। इतना ही नहीं कोरोना महामारी से जंग लड़ रही केंद्र सरकार देशावासियों जहां मास्क को पहनने के लिये लगातार अपील कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सत्तासीन भाजपा के ही प्रदेश अध्यक्ष का बिना मास्क के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल व विपक्षी दलों के नेताओं के कार्यक्रमों पर सख्ती बरतने को लेकर सियासी बहस भी शुरू हो गई है। श्री भगत उत्तराखड में शूट होने वाली एक फिल्म के मुहूर्त शॉट का क्लैप देने पहुंचे तो उन्होंने न तो मास्क लगाया था और न इस दौरान सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन किया गया। विपक्ष कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपकने में देरी नहीं की। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने इस पर टिप्पणी की, सैंया भए कोतवाल, तो डर काहे का। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट में बगैर नाम का जिक्र किए तीखे तंज कसते हुए उन्होंने लिख, हम आह भी भरते हैं, तो कर दिए जाते हैं बदनाम और वे कत्ल भी कर देते हैं, कहते हैं चर्चा न कर। आगे उन्होंने लिख, कांग्रेस जनता के सवालों को लेकर सड़क पर आह भरती है, तो उन पर आइपीसी की इतनी धाराएं ठोक दी जाती हैं कि व्यत्तिफ़ तड़पता रह जाता है। भाजपा नेता अगर किसी फिल्म के मुहूर्त पर जाते हैं तो वहां सुरक्षित दूरी का पालन नहीं करते और मास्क नहीं पहनते। फिर भी उन पर पुष्प बरसाए जाते हैं।गौर हो कि देहरादून में आयोजित फिल्म (विष) की शूटिंग का शुभारंभ कराने के लिये प्रदेश अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। इस फिल्म की 40 दिन की शूटिंग उत्तराखड में होनी है। फिल्म में असरानी, मिलिंद व रक्षा गुप्ता काम कर रहे हैं। क्लैप देते हुए भगत समेत मौजूद तमाम लोग भी बगैर मास्क लगाए नजर आए। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की टिप्पणियां सामने आईं। कुछ दिनों पहले वह हरिद्वार में बगैर मास्क लगाए नजर आए और फिर पिछले सप्ताह उन्होंने कोरोना को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दे डाला। उन्होंने कहा, कोरोना किसी के फैलाने से नहीं फैलता। ये अपने आप आता है और किसी का नाम पूछकर नहीं आता।