ई लोक अदालत का आयोजन 12 सितम्बर को

0

रूद्रपुर।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से प्राप्त निर्देशो के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर द्वारा 12 सितम्बर को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमे न्यायालयो में लम्बित मामलो का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने बताया कि ई-लोक अदालत में बैंक )ण सम्बन्धि मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर सम्बन्धि, 138 एनआई एक्ट, बैवाहिक एवं भरण पोषण, फौजदारी के शमनीय वाद एवं प्रीलिटीगेशन के मामले सुलह-समझौते आदि मामलो का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने बताया कि ई-लोक अदालत में 6 अगस्त को चिन्हित मामले प्राप्त किये जायेगें। 13 अगस्त को वीडियो कांÚेन्स के माध्यम से पहली बैठक की तारीख तय की गयी है एवं 20 अगस्त को दूसरी व 27 को तीसरी वीडियों कान्फे्रंस के माध्यम से सुनवाई की जायेगी। 04 सितम्बर,2020 को अन्तिम रूप से पहचाने जाने वाले मामलो की तारीखो को ई-लोक अदालत से पहले सूचीब( किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला न्यायालय रूद्रपुर ताथा वाह्य स्थित दीवानी न्यायालय काषीपुर, खटीमा, सितारगंज, बाजपुर व जसपुर में 12 सितम्बर,2020 को द्वितीय षनिवार को ई-लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उन्हांेने बताया कि वादकारी अपने मामलो को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित न्यायालय में नियमानुसार स्वंय अथवा जरिये अधिवत्तफा प्रार्थना पत्र दे सकते है। उन्होने कहा कि मामलो को ई-लोक अदालत में नियत करने हेतु प्रार्थना पत्र एडीआर केन्द्र जिला न्यायालय परिसर रूद्रपुर जिला विधिक प्राधिकरण उधमसिंह नगर के ड्राप बाक्स में 04 सितम्बर,2020 तक डाल सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.