अतिक्रमण के चलते हाईवे पर दुर्घटनाओं में भी इजाफा
काशीपुर। अतिक्रमण के कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्रतार धीमी पड़ गई वहीं दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से नगर निगम तथा संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। मुरादा बाद रोड पर ढेला पुल से महाराणा प्रताप चौक तक सड़क के दोनों ओर अक्सर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। जिस कारण इस मार्ग पर हादसों का घटित होना आम बात हो चुकी है। सड़क किनारे फड़ ऽोऽे आदि यातायात में बाधा बने हैं। स्टेशन रोड पर माल गोदाम गेट से टांडा उज्जैन तिराहे तथा आगे टांडा उज्जैन पुलिस चौकी से टांडा चौराहे तक अतिक्रमण की चपेट में है। रेलवे स्टेशन भी अतिक्रमण की चपेट में है। इसी तरह रामनगर रोड पर राजकीय चिकित्सालय से स्पोर्ट्स स्टेडियम तक सुबह सवेरे ईट से भरे ट्रकों की लाइन कभी भी देऽा जा सकती है। यानी रामनगर रोड ईटों की मंडी बन चुका है तो वहीं स्टेशन रोड रेता बजरी की मंडी में तब्दील है। सूत्रें का कहना है कि ईटो से लदे ट्रक उत्तर प्रदेश के संभल आदि इलाके से तड़के राज्य की सीमा पार कर यहां आते हैं। वहीं बाजपुर रोड पिछले लंबे समय से अपने कायाकल्प की बाट जोह रहा है इस मार्ग पर भी अतिक्रमण है। आवास विकास मोड के समीप 3 दर्जन से भी अधिक दुकानें अतिक्रमण कर बनाई गई है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई पहल नहीं कर रहा है। मजे की बात तो यह है कि हाईवे पर हो रहे अतिक्रमण के कारण अक्सर गंभीर हादसे घटित होते हैं या फिर कोई न कोई राहगीर अथवा वाहन चालक मौत के मुंह में चला जाता है लेकिन प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटने का नाम नहीं ले रही।