रामनगर सरकारी अस्पताल में जल्द शुरू होगा सीटी स्कैन
रामनगर । नगर के सरकारी अस्पताल में अब शीघ्र ही सिटी स्कैन की मशीन लगने जा रही है। सिटी स्कैन शुरू होने के बाद अब मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा । ज्ञात रहेगी रामनगर के सरकारी अस्पताल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर प्रदेश सरकार ने इस सरकारी अस्पताल को पीपीपी मोड में दे दिया है जिसके बाद पीपीपी मोड के तहत अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती के साथ ही स्टाफ भी बढ़ा दिया गया है । अस्पताल मैं मौजूद चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं भी मरीजों को देना शुरू कर दिया है। अस्पताल में हुई चाक-चैबंद व्यवस्थाओं के बाद हर रोज विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीज यहां आकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। चिकित्सालय की आॅपरेशन निदेशक डाॅक्टर प्रतिभा कोहली ने बताया कि अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्कैन की मशीन लगने जा रही है जिसकी सभी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। पूर्व में अस्पताल में सीटी स्कैन की मशीन ना होने के कारण मरीजों को ज्यादा मूल्यों पर बाहरी क्षेत्रों का सहारा लेकर सिटी स्कैन कराना पड़ता था उन्होंने बताया कि रामनगर अस्पताल में सीटी स्कैन शुरू होने के बाद मरीजों का सिटी स्कैन सरकारी मूल्य पर ही किया जाएगा तथा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड भी शीघ्र शुरू होने जा रहे हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को अब आॅपरेशन के अभाव में भटकना नहीं पड़ेगा अस्पताल में आधुनिक तकनीकी से गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजों के आॅपरेशन भी शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में अन्य खामियों को भी शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा तथा स्वतंत्रता दिवस पर अस्पताल में ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ ही पूर्णा महामारी में जंग लड़ रहे विभिन्न लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा।