एक परिवार के तीन संक्रमित पाए जाने से हड़कंप
गदरपुर।। क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन कोरोनावायरस का संक्रमण अपने पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है। पिछले 1 सप्ताह में गदरपुर क्षेत्र में एक एसपीओ जवान सहित एक परिवार के तीन लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले गदरपुर चीनी मिल के 52 वर्षीय सफाई कर्मचारी के 30 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर वार्ड में हड़कंप मच गया था। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 2 निवासी कोरोना संक्रमित पाए गए सफाई कर्मचारी का पुत्र रामनगर की एक बैंक में सफाई कर्मचारी पद पर कार्यरत है। बीती 20 जुलाई को वह अपने घर आया था और 21 जुलाई को वापस रामनगर चला गया। इस बीच रामनगर स्थित बैंक के गार्ड के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर बैंक कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमें 25 जुलाई को चार बैंक कर्मियों सहित सफाई कर्मी का पुत्र भी कोरोना पाॅजिटिव निकला जिसके द्वारा अपने घर पर सूचना देकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए कहा गया था, जिस पर सफाई कर्मचारी द्वारा 27 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें 30 जुलाई को आई जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना पाॅजिटिव आने पर वार्ड में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई उप यूनिट की टीम द्वारा कोरोना संक्रमित पाए गए सफाई कर्मचारी के संपर्क में आए परिजनों का चिन्ही करण कर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें सफाई कर्मचारी की 40 वर्षीय पत्नी एवं 26 वर्षीय पुत्र वधू भी कोरोना संक्रमित पाई गई जबकि उनकी 11 माह की पोती का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना है। कोरोना संक्रमित पाए गए सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर रुद्रपुर भेजा गया है।