एक और एसपीओ जवान कोरोना संक्रमित
गदरपुर। कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नियुत्तफ एक और एसपीओ जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है। निकटवर्ती ग्राम लखनऊ निवासी एसपीओ जवान 31 जुलाई को आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाया गया। 29 वर्षीय एसपीओ के जवान ने कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए दिन रात पुलिस टीम के साथ मोबाइल डड्ढूटी निभाकर अपनी जिम्मेदारी का भी निर्वहन किया जा रहा था। बता दें कि निवर्तमान एसएसपी बरिंदरजीत सिंह द्वारा एसपीओ जवान को कोरोना वारियर्स के सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।
एसपीओ जवान और उसके साथियों ने अपनी बहादुरी और हिम्मत के चलते बीती 19 मई को पिकप वाहन को लूटने का प्रयास करने वाले कुछ शातिर बदमाशों को भी धर दबोचा था । बीती 21 जुलाई को जब थाना गदरपुर में तैनात एक दरोगा और एक सिपाही कोरोना संक्रमित पाए गए तो पुलिसकर्मियों सहित एसपीओ के जवानों द्वारा भी खुद का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया था, जिसमें दो दरोगा सहित एक सिपाही और उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए थे शेष लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन एसपीओ जवान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में अपना पुनः आरटी पीसीआर चेकअप कराया गया था जिसकी 30 जुलाई को रिपोर्ट आई तो उसे कोरोना संक्रमित पाया गया। कोरोना संक्रमित पाए गए एसपीओ जवान को उपचार के लिए रुद्रपुर के कोविड सेंटर में भेजा गया है और उसके संपर्क में आए परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।उल्लेखनीय हो कि इससे पूर्व ग्राम नंदपुर निवासी एक एसपीओ जवान भी कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसका कोविड सेंटर रुद्रपुर में उपचार चल रहा है।