रामनगर में स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी भी निकले कोरोना पाॅजिटिव

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कम्प, एसडीएम, सीओ कोतवाल सहित अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव

0

रामनगर। शनिवार को रामनगर में नोडल अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि मामले में राहत रही कि नोडल अधिकारी के साथ मौजूद रहने वाले एसडीएम, सीओ ,कोतवाल व अन्य स्टाफ किए हुए रैपिड टेस्ट में इन सभी अधिकारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा नगर में विभिन्न इलाकों से हर रोज कोई ना कोई मरीज कोरोना पाॅजिटिव आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार पिछले करीब 4 माह से कोरोना की जंग में दिन रात मेहनत कर रहे एक चिकित्सक व नोडल अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए। बताया जाता है कि कोरोना पाॅजिटिव आए नोडल अधिकारी द्वारा अपना व अपने परिवार का रैपिड टेस्ट कराने के माध्यम से कोरोना की जांच कराई गई थी जिसमें नोडल अधिकारी की रिपोर्ट को पाॅजिटिव आई लेकिन उनके परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। नोडल अधिकारी के पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। शनिवार को एसडीएम विजय नाथ शुक्ल, सीओ पंकज गैरोला ,कोतवाल रवि कुमार सैनी के अलावा नोडल अधिकारी व इन अधिकारियों के साथ मौजूद कर्मचारियों का जब रैपिड टेस्ट कराया गया तो सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। पाॅजिटिव आए नोडल अधिकारी को आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही पाॅजिटिव आए नोडल अधिकारी के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.