नये प्लांट में आंचल दूध से बनेंगे रसगुल्ले, गुलाब जामुन और हल्दी दूध
सहकारिता मंत्री ने किया दुग्ध संघ के नये प्लांट का शुभारम्भ
नानकमत्ता। प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के आंचल से बन रहे रसगुल्ले, गुलाब जामुन और हल्दी दूध के प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया। सहकारिता मंत्री का ग्राम प्रतापपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक डाॅ प्रेम सिंह राणा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान धन सिंह रावत ने दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के आंचल द्वारा बनाए जा रहे रसगुल्ले, गुलाब जामुन और हल्दी दूध प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया। रावत ने बन रहे गुलाब जामुन, रसगुल्ले, हल्दी दूध के प्लांट का निरीक्षण भी किया। इस दौरान राजवीर ने प्लांट के बारे की जानकारी दी। रावत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार तेजी से विकास कर रही है। भाजपा की सरकार में विकास का पहिया तेजी से दौड़ रहा है। जनता का रुझान भाजपा की ओर बढ़ रहा है। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर मंथन किया।इस दौरान खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी, नानकमत्ता के विधायक डाॅ प्रेम सिंह राणा, राजवीर सिंह, राजपाल सिंह, ओम नारायण राणा, बलदेव सिंह, नवीन जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।