हाईवे का पुश्ता मकान पर गिरा, तीन लोग दबे
देहरादून। टिहरी में आज सुबह करीब नरेंद्रनगर कुंजापुरी के पास खेड़ा गाड़ गांव में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का पुश्ता (सुरक्षा दीवार) मकान के ऊपर गिर गया। मलबे में भाई बहन समेत तीन लोग दब गए। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस-प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। एसडीएम युत्तफ़ा मिश्रा ने बताया कि एक युवती का शव निकाला गया है, जबकि दो लोगों की तलाश चल रही है। अभी शव की शिनाख्त नहीं हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना आज सुबह करीब चार बजे की है। नरेंद्रनगर में कुंजापुरी के पास खेड़ा गाड़ गांव में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे (एनएच 94) का 20 मीटर पुश्ता धर्म सिंह निवासी ग्राम खेड़ा गाड़ हिंडोलाखाल तहसील नरेंद्रनगर (टिहरी) के एक दो मंजिला मकान के ऊपर गिर गया। इस हादसे में उनके एक पुत्र और एक पुत्री समेत तीन लोग मलबे में दब गए। जबकि धर्म सिंह को हल्की चोट आई है। इस संबंध में आपदा प्रबंधन टीम एसडीआरएफ एवं पुलिस फोर्स द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान जारी है। मकान के नीचे मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच 94 का पुश्ता टूटने एवं मकान पर गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था के विरुद्ध रोष प्रकट किया। जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग की जा रही है। मलवे में दबे लोगों में अंकित (19 वर्ष) पुत्र धर्म सिंह ,विनीता (28 वर्ष) पुत्री धर्म सिंह ,नीलम (22 वर्ष) पुत्री कमल सिंह शामिल हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश के तीन जिलों में शुक्रवार को भी भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिले में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दून घाटी व पहाड़ी क्षेत्रें में हुई बारिश से सौंग नदी में उफान आ गया है। इससे नदी कि तटवर्ती क्षेत्र गौहरीमाफी व साहब नगर गांव में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।