आपदा ग्रस्त इलाके के दौरे पर पैदल जा रहे थे,, बाल बाल बची विधायक धामी की जान
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में विधायक हरीश धामी की जान भी बाल बाल बची। बताया जा रहा है कि हरीश धामी आपदा ग्रस्त इलाके के दौरे पर थे, वो पथरीले रास्ते से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान हरीश धामी इस दौरान रास्ते में पहाड़ो के बीच बरसाती गधेरे को पार करते वक्त तेज पानी के बहाव में अचानक वह असंतुलित हो गये। बाढ़ के तेज पानी में बहते-बहते बचे। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से उनकी जान बचा ली। विधायक को चोटें आई जिसे आर्मी द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। बता दें पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी में तो बारिश के कारण कई मकान ढह गए और कई लोगों की जान चली गई।गौरतलब है कि उत्तराखंड के सीमांत जनपदों में बारिश के कहर से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मुनस्यारी के आपदाग्रस्त गांव में राहत और बचाव कार्य में सेना के जवान जुटे हुए हैं जबकि क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक हरीश धामी भी प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रवाना हो गये है। इतना ही नहीं विधायक हरीश धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठाये हैं उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्राी त्रिवेंद्र सिंह रावत से अपील करते हुए खुद आगामी 2022 काचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान तक कर दिया।