क्राईम बैठक में एसएसपी ने अधीनस्थों के कसे पेंच

दो एसआई और चार कांस्टेबल सम्मानित

0

रूद्रपुर। पुलिस लाईन सभागार में आज आयोजित हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा- सदानंद दाते ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बढ़ते अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाते हुए निर्देष दिये और रात्रि में संदिग्ध रूप से घूमने वाले हर व्यक्ति से सघन पूछताछ करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जनपद में बाहरी लोगों के सत्यापन के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाये क्यों कि जनपद में जो भी संगीन घटनायें घटित हुई हैं उनके पीछे बाहरी लोगों का हाथ होना सामने आये है। डा- दाते ने कहा कि जनपद में झोपड़ पट्टी में रहने वाले बाहरी लोगों पर पैनी निगाह रखी जाये और उनकी हर गतिविधियों को नोट किया जाये। एसएसपी ने कहा कि रात्रि गश्त के दौरान स्थानीय लोगों का सहयोग लिया जाये और वाहन चैकिंग अभियान में तेजी लाये। एसएसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इससे पूर्व एसएसपी ने पुलिस कर्मियों की विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनका अपने स्तर से समाधान कराने का भरोसा दिलाया। समाचार लिखे जाने तक बैठक जारी थी। इस दौरान एएसपी देवेंद्र पिंचा, कमलेश उपाध्याय, डा- जगदीश चंद्र, स्वतंत्र कुमार, सीओ राजेश भट्ट, हिमांशु पंत, कमला बिष्ट सहित कई थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.