लॉकडाउन हटाने के लिए व्यापारियों ने उठाई आवाज

व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित

0

रूद्रपुर/गदरपुर। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि सिर्फ व्यावसायिक प्रतिष्ठानो को बंद करके अव्यवहारिक लॉकडाउन लगाना सही नही है। इससे कोरोना संक्रमण फैलने से नहीं रोका जा सकता है। ऐसे लॉक डाउन को तुरंत प्रदेश से हटा दिया जाना चाहिए। व्यापार मंडल ने यह भी कहा कि नोटबंदी में बहुत से व्यापार बुरी तरह से चौपट हो गए थे मगर कोरोना संक्रमण में व्यापारियों की रही सही कसर पूरी कर दी है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राजकुमार भुîóी के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपर जिलाधिकारी से मुलाकात कर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें व्यापारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में चार महीने के दौरान लघु उद्योग ,पर्यटन ,तीर्थाटन, होटल, रेस्टोरेंट ,इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिक ,ऑटोमोबाइल, ट्रांसपोर्ट, ज्वेलरी, रियल स्टेट, रेडीमेड ,कपड़ा ,शादी विवाह से जुड़े वेंकट हाल, कैटरिंग आदि व्यापारियों की कमर पूरी तरह से टूट गई है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार को चाहिए कि ऐसे व्यापार से जुड़े व्यापारियों को बैंक ऋणो को वर्ष 2020-21 के लिए पूर्ण रूप से ब्याज मुत्तफ़ किया जाए। साथ ही वर्ष 2020-21 मासिक किश्त को भी स्थगित किया जाए। लघु उद्योग व छोटे उद्योगों को पुनर्स्थापित करने के लिए बैंकों द्वारा दस लाख रुपये का आसान व ब्याज मुत्तफ़ ऋण उपलब्ध होना चाहिए। प्रदेश के पर्यटन एवं तीर्थाटन उद्योग के लिए एक राहत पैकेज भी मिलना चाहिए। व्यापारियों के बिजली पानी के व्यवसायिक बिलों में छूट दी जाए साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के लाइसेंस शुल्क तथा पर्यटन से जुड़े व्यवसाय पर भी छूट मिलनी चाहिए। श्री भुîóी ने यह भी कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों ने प्रदेश की बहुत सेवा की है ऐसे में व्यापारियों को कोरोना वायरस का दर्जा भी दिया जाना चाहिए व प्रत्येक व्यापारी का पचास लाख का निशुल्क बीमा भी सरकार के द्वारा किया जाना चाहिए। इस मौके पर व्यापार मंडल प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश अरोरा,प्रदेश संयुत्तफ़ महामंत्री गुलशन छाबड़ा, महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा,जिलाकोषाध्यक्ष विनीत जैन,नगर महामंत्री हरीश अरोरा,नगर युवा महामंत्री पवन गाबा आदि व्यापारी मौजूद थे।
व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित
गदरपुर- प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल गदरपुर इकाई द्वारा गुरुवार को प्रांतीय संगठन के आवाहन पर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के मद्देनजर किए जा रहे औचित्य हीन लॉकडाउन के विरोध में थानाध्यक्ष गदरपुर जसविंदर सिंह के माध्यम से उप जिलाधिकारी को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। 8 सूत्रीय ज्ञापन में बैंक ऋणों को वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज मुत्तफ़ किये जाने, बैंक की मासिक किस्त को वर्ष 2020-21 के लिए स्थगित करने, लघु उद्योग में छोटे व्यापारियों को पुनर्स्थापित करने के लिए बैंकों द्वारा 10 लाख रुपए का आसान एवं ब्याज मुत्तफ़ ऋण दिए जाने, प्रदेश के पर्यटन व तीर्थाटन उद्योग के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा किए जाने बिजली पानी के व्यवसायिक बिलों में छूट दिए जाने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष करों में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर विशेष छूट दिए जाने,विभिन्न केंद्र एवं राज्य सरकार के लाइसेंस शुल्क तथा तीर्थाटन व पर्यटन से जुड़े व्यवसायिक कर व उनसे संबंधित शुल्क आदि को 2021 -22 तक वैध किए जाने एवं व्यापारियों को कोरोनावायरस का दर्जा दिए जाने की मांग शामिल है। व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया ने कहा व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है जिससे उनको आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया,महामंत्री मनीष फुटेला, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष लवली हुड़िया,विजय सिडाना आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.