दहेजलोभियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला
काशीपुर। दहेज में दो लाख रुपयों की नकदी न मिलने पर एक और विवाहिता को लोभी ससुरालियों ने मारपीट कर घर से बेघर कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है। पुलिस को दी तहरीर में फसियापुरा काशीपुर निवासी सोमवीर सिंह की पुत्री पिंकी कुमारी ने बताया कि वर्ष 2018 की 18 फरवरी को उसका विवाह कुंडेश्वरी निवासी सचिन पुत्र ओमप्रकाश के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन ठीक-ठाक बीते लेकिन उसके बाद पति सचिन पुत्र ओमप्रकाश, सास सुमन पत्नी ओमप्रकाश, नंद पूजा, विशाल व जयवीर उसे बतौर दहेज दो लाख रुपयों के लिए बुरी तरह प्रताड़ित करने लगे। कन्या पक्ष को जब इसका पता लगा तो रिश्तेदारों को बीच में डालकर समझौते का भी प्रयास किया गया। उत्पीड़न के क्रम में पंचायत भी हुई लेकिन आरोपी हरकतों से बाज नहीं आए। इसी बीच पीड़िता ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। पीड़िता का आरोप है कि लगभग 2 माह पूर्व दहेज लोभी ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। धमकाया कि यदि रकम नहीं मिली तो सचिन की दूसरी शादी कर दी जाएगी। विवाहिता ने पुलिस को यह भी बताया कि बीते 20 अप्रैल को उसके पिता का निधन हो गया। मौत की खबर सुनकर ससुराल वाले कुछ देर के लिए आए और उसी दिन चले गए इसके बाद से आज तक वह मासूम बच्चों को लेकर अपने हाल पर जिंदगी जी रही है। ससुराल वालों द्वारा उसकी तथा उसके मासूम बच्चों की कोई खैर खबर नहीं ली जा रही है। इस मामले में पुलिस में विवाहिता की तहरीर के आधार पर पति समेत 5 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का आरोप दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।