कोरोना संक्रमित प्लान्ट हैड की मौत

हल्द्वानी एसटीएच में चल रहा था उपचार, कोरोना संक्रमित की मौत से मचा हड़कम्प, मृतक को कोरोना संक्रमण के साथ ही अन्य बिमारियां भी थी,पत्नी और बेटी भी हैं संक्रमित

0

रुद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो)। जिले में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। कोरेाना संक्रमण की चपेट में आये सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री के प्लांट हैड की बीती रात हल्द्वानी एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गयी। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कम्प मचा है। हालाकि बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित प्लांट हैड को कुछ अन्य बिमारियां भी थी।  उनकी मौत का कारण दूसरी बिमारियांे को भी माना जा रहा है। चिंता की बात ये है कि मृतक की पत्नी और बेटी भी संक्रमित हैं उनका उपचार चल रहा है। बता दें मेट्रोपोलिस काॅलोनी में रहने वाले और टाटा की वेंडर फैक्ट्री के प्लांट हेड में बीते दिनों कोरेाना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। शुरू में उनका उपचार रूद्रपुर में हुआ। तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें हल्द्वानी एसटीएच स्थित कोविड सेंटर भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी था। बीती रात उपचार के दौरान सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज में उनकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि मृतक प्लांट हैड को कोरोना के साथ ही कुछ और बिमारियां भी थी। जिसके चलते उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो पा रहा था। पिछले कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ते लड़ते आखिर प्लांट हैड का निधन हो गया। उनके निधन से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कम्प मचा है। साथ ही सिडकुल में भी हड़कम्प मच गया है। बता दें मृतक प्लांट हैड की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी कल पाॅजिटिव आयी थी। उनका उपचार भी जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.