रामनगर में कोरोना संक्रमित बारबर की मौत से हड़कम्प

0

रामनगर (दर्पण संवाददाता)। शहर में रविवार की सुबह कोरोना संक्रमित बारबर की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने मोहल्ला गुलरघट्टी व ज्वाला लाइन इलाके में स्क्रीनिंग करने की कार्रवाई शुरू की है। इस बीच मोहल्ला गुलरघट्टी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही से बचते हुए  9 लोग घरों से लापता हो गए जिनके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मोहल्ला बंबाघेर निवासी एक बारबर की शनिवार की रात अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। रविवार सुबह जब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासनिक टीम के साथ नोडल अधिकारी डॉ प्रशांत कौशिक मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक का रैपिड टेस्ट कराया। जिसमें मृतक पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मृतक हिंदू समाज में होने वाले अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में मुंडन आदि का काम कराता था इसके अलावा उसकी बाजार में एक चाय की दुकान भी थी। उसका पुत्र भी अलग से चाय की दुकान चलाता है। प्रशासन मृतक के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। मामले में डॉ प्रशांत कौशिक ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसारकिया जाएगा। जिसमें मृतक के शव को बॉडी किट बैग में सील करने के उपरांत परिवार के दो सदस्यों की मौजूदगी में पीपीई किट मैं तैनात कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक के संपर्क में अभी तक 15 लोगों के आने की पुष्टि हुई है जिन्हें आइसोलेट किया जाएगा। साथ ही उसकी दुकानों को भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मृतक के आवास के आस-पास रहने वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। मामले में एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि मोहल्ला गुलरघट्टी व ज्वाला लाइन में भी कोरोना पॉजिटिव आए 2 लोगों के बाद इन इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए यहां पर सभी दुकान है बंद कराने के साथ ही लोगों का आवागमन भी बंद किया गया है । इन दोनों इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रह रहे लोगों की स्क्रीनिंग करने की कार्रवाई की है। ज्वाला लाइन में कुछ लोग स्क्रीनिंग के दौरान तेज बुखार से पीड़ित पाए गए। जिनकी जांच कराई जाएगी तथा गुलरघटटी में स्क्रीनिंग कराने से बचें जो लोग मौके से भाग गए थे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.