सामूहिक आयोजन पर रोक जारी रहेगी: डीजीपी

त्यौहारों और स्वतंत्रता दिवस की व्यवस्थाओं पर पुलिस प्रशासन सर्तक

0

देहरादून(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कोरोना महामारी के बीच आगामी स्वतंत्रता दिवस की परेड व विभिन्न त्योहारों की व्यवस्थाओं के लिये पुलिस प्रशासन सर्तक हो गया है। पुलिस महानिदेशक के अनुसार उत्तराखंड में पुलिस की परेड में जहा इस बार मास्क के साथ शारीरिक दूरी का पालन किया जायेगा। वहीं, बकरीद, रक्षाबंधन, कृष्ण जन्माष्टमी व अन्य पर्वाे के दौरान भी सामूहिक आयोजन पर रोक जारी रहेगी। शुक्रवार को डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान बैठक में पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ जिलों के पुलिस अधिकारी वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। डीजीपी ने कहा कि इस समय में कोरोना संक्रमण पहले के मुकाबले काफी बढ़ा है। केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सामूहिक आयोजनों पर पाबंदी है। जिसके चलते इस वर्ष कावड़ मेला एवं सोमवती अमावस्या स्नान को स्थगित किया गया। इस समय सबका सुरक्षित एवं स्वस्थ रहना आवश्यक है। आने वाले दिनों में पड़ने वाले पर्वाे के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार नियमों का पालन कराने के लिए जिलों के एसएसपी व एसपी जिम्मेदार होंगे। बकरीद के लिए एसएसपी व एसपी जिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए, मस्जिद के मौलवियों एवं धर्मगुरुओं से नमाज एवं कुर्बानी के संबंध में वार्ता कर लें। इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन एवं उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन निश्चित तौर पर कराना होगा। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस लाइन एवं पीएसी बटालियनों में आयोजित होने वाले सामूहिक समारोह इस वर्ष आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया। जबकि, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, पुलिस लाइन एवं पीएसी बटालियन में आयोजित होने वाले समारोह में शारीरिक दूरी और कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। बैठक में आइजी गढ़वाल अभिनव कुमार, आइजी फायर अमित सिन्हा, आइजी पीएम वी मुरूगेशन, आइजी पीएसी संजय गुंज्याल, आइजी एलओ एपी अंशुमान, आइजी काद्दमक पुष्पक ज्योति, निदेशक यातायात केवल खुराना व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.