आखिर किसने फैलायी लॉकडाऊन की अफवाह? जांच में जुटी उत्तराखंड पुलिस

0

देहरादून,( उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। कोरोना महामारी के खिलाफ सामिजिक जंग जारी है वहीं कुछ असामिाजिक तत्व कभी कोरोना को लेकर तो कभी लॉकडाउन को लेकर आये दिन सोशल मीडिया में अफवाहों को फैला रहा है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों ने दस दिन का लॉकडाउन को लेकर एक फेक न्यूज वायरल कर दी। इसे लेकर उत्तराखंड सरकार ने साफ किया कि इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया है। यह खबर पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। वहीं, उत्तराखंड पुलिस के डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने कहा कि आरोपितों की सख्त कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया का इनदिनों कुछ लोग गलत इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं। कभी किसी नेता की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जाती है, तो कभी भ्रामक खबरें वायरल की जाती है। इनदिनों सोशल मीडिया पर एक फेक खबर खूब वायरल हो रही है, जिसमें प्रदेश में दस दिन के लॉकडाउन की बात कही गई है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कुछ खुराफातियों ने सोशल मीडिया पर एक झूठी खबर वायरल कर दी कि उत्तराखंड में 27 जुलाई से छह अगस्त तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये खबर पूरी तरह से फर्जी है। ऐसी भ्रामक और असत्य खबरों को सोशल मीडिया में प्रचारित-प्रसारित करने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। वहीं, डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सेल और साइबर सेल इसकी जांच कर रहे हैं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.