बोलेरो कोसी नदी में गिरने से बागेश्वर निवासी तीन की मौत
दर्पण संवाददाता
अल्मोड़ा/भवाली। भवाली- अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बोलेरो अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में एक बागेश्वर के पत्रकार के पिता भी हैं। मृतकों में दो लोगों के शव रात को ही रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाल लिये गये थे जबकि तीसरा शव आज सुबह बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार रात करीब 10ः15 बजे के करीब खैरना में पुलिस टीम को सुयाल बाड़ी के करीब एक वाहन दुर्घटना की सूचना मिली जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ तत्काल ही घटना स्थल को रवाना हुई। वहां जाकर पता चला कि बोलेरो वाहन संख्या यूके 02 ए 5849 अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी थी। वाहन में तीन लोग सवार थे। देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाकर करीब डेढ़ बजे कार में सवार धीरज सिंह नगरकोटी और मोहन सिंह निवासी बागेश्वर के शव निकाल लिये गये। जबकि काफी प्रयास के बाद भी रात को तीसरा शव बरामद नहीं हो पाया। अंधेरा होने के कारण रात को रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा। सुबह दुबारा पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया जिसमें तीसरे मृतक प्रकाश नगर कोटी का भी शव नदी से बरामद कर लिया गया। मृतक प्रकाश नगर कोटी बागेश्वर के पत्रकार योगेश नगरकोटी के पिता हैं। बताया गया है कि बागेश्वर के कांडा सुखोला गांव से कई लोग कल अपने रिश्तेदार के अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिये पांच गाड़ियों में सवार होकर हल्द्वानी के रानीबाग आये थे। वापसी में मोहन सिंह नगरकोटी और प्रकाश नगरकोटी तथा धीरज नगरकोटी बोलेरो यूके 02 ए 5849 में सवार हो गये। वाहन को मोहन सिंह चला रहे थे। सुयालबाड़ी के करतिया पुल पर से गाड़ी रात करीब सवा 10 बजे कोसी में जा गिरी। पीछे आ रहे उनके रिश्तेदारों ने इस घटना की जानकारी क्वारब चौकी को दी। चौकी प्रभारी दिलीप बिष्ट ने तत्काल घटना से वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया और पुलिस टीम के सदस्यों जीवन नाथ गोस्वामी, आनन्द राणा और देश दीपक धौनी के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर में एसडीआरएफ की टीम और एसडीएम कोश्याकुटोली भी मौके पर पहुंच गयें। आज तीनों शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार शुभांगिनी, एएसआई अमित कुमार, दलीप सिंह बिष्ट, एसडीआरएफ एसआई राम सिंह बोरा, हेड कांस्टेबल लाल सिंह, दीप चंद, सतीश, रोहित कांडपाल, रोहित करायत, बालम सिंह, नरेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।