सितारगंज में पुलिस ने दबोचा ईनामी हिस्ट्रीशीटर

0

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। ईनामी और फरार अपराधियों की गिरफ्रतारी के लिए एसएसपी के ि नर्देश पर जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत सितारगंज कोतवाली पुलिस ने एक हिस्ट्री शीटर अपराधी को गिरफ्रतार किया है। सितारगंज कोतवाल सलाउद्दीन के दिशा निर्देशन में एसएसआई प्रभात कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ईनामी बदमाश मुन्ना उर्फ फकीर पुत्र फूल शाह निवासी कुंवरपुर सिसैया थाना सितारगंज हाल निवासी ग्राम बखौरी सितारगंज को एक चाकू के साथ गिरफ्रतार कर लिया। पकडा गया मुन्ना लम्बे समय से फरार चल रहा था वह हिस्ट्रीशीट नं- 17ए है। मुन्ना ने 25 वर्ष पूर्व जसवीर सिंह पुत्र बलकार सिंह के साथ मिलकर देवेन्द्र सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी कुंवरपुर सिसैया की हत्या की थी। न्यायालय ने 20 दिसम्बर 2000 को अभियुक्त को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया था। दोष सिद्ध होने के बाद से ही मुन्ना लगातार फरार चल रहा था। उस पर 2500 रूपये का ईनाम भी घोषित था। बीती शाम उसे पुलिस ने कब्रिस्तान के पास ग्राम बघौरी से गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ में मुन्ना ने बताया कि वह फरार होकर नेपाल चला गया था,कल वह अपने परिवार से मिलने यहां आया था। खुलासा करते हुए कोतवाल ने बताया कि मुन्ना उर्फ फकीर के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज है। गिरफ्रतार करने वाली टीम में कोतवाल के अलावा एसएसआई प्रभारत कुमार, उप निरीक्षक हरविन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कोरंगा, कांस्टेबल बलवंत सिंह, दीपक जोशी, नरेन्द्र यादव, जगदीश लोहनी, नरेन्द्र पाठक आदि भी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.