काशीपुर में दो महिलाओं सहित चार और संक्रमित, रूद्रपुर में तीन नये मरीज मिले
दर्पण ब्यूरो
रुद्रपुर/काशीपुर। उधमसिंहनगर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। नये मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। देर रात और आज सुबह आयी रिपोर्ट में दर्जनभर नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में चार कोरोना मरीज नई बस्ती जसपुर, चार काशीपुर के और रुद्रपुर के भूतबंगला दो और ओमेक्स से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इसके अलावा किच्छा क्षेत्र से भी एक मरीज मिला है अब तक जनपद में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 900 के पार हो चुका है। लगातार बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। उधर काशीपुर संवाददाता के मुताबिक आर टी पीसीआर लैब दिल्ली से आई रिपोर्ट में काशीपुर की दो महिलाओं समेत चार लोग कोरोना संक्रमित आये हैं। मौ काजीबाग निवासी 66 वर्षीय वृद्ध तथा आवास विकास निवासी 45 वर्षीय महिला की तबियत खराब होने की वजह से 21 जुलाई को उनका सैंपल लिया गया था जिसकी देर रात आई रिपोर्ट में वह दोनों पॉजिटिव आये हैं। वहीं देर रात ही राजपुरम कालोनी निवासी 26 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उधर आज सुबह जो रिपोर्ट आयी है उसमें मुंशीराम चौराहा निवासी 32 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट है। इस महिला का रामनगर रोड स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था। 23 जुलाई को इसका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था।
कोरोना संक्रमित युवक की मौत
काशीपुर । काशीपुर के सुभाषनगर निवासी 28 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में बीती रात मौत हो गई। नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि युवक 22 जुलाई को बीमारी की वजह से अस्पताल में दिखाने आया था। खांसी जुकाम होने की वजह से उसका एंटीजन रैपिड टेस्ट कराया गया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी । लेकिन उसकी खराब हालत की वजह से उसे रूद्रपुर भेजा गया। जहाँ उसका आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। जिसकी रिपोर्ट बीती शाम आठ बजे आयी जिसमें वह कोरोना संक्रमित निकला। इस बीच रात में ही उसकी सुशीला तिवारी अस्पताल में मौत हो गई।