ससुरालियों से विवाहिता को जान का खतरा,पुलिस को तहरीर

0

काशीपुर(दर्पण संवाददाता)। दहेज उत्पीड़न की शिकार विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों से जान का खतरा बताते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बांसफोड़ान चौकी पुलिस को तहरीर देकर मोहल्ला अल्ली खां मदीना मस्जिद के पीछे निवासी रिम्शा पत्नी वसीम अहमद ने बताया कि उसकी शादी को लगभग 5 वर्ष हो गए। उसके दो बच्चे हैं। पीड़िता का आरोप है कि शादी में सामर्थ्यनुसार दान दहेज देने के बावजूद ससुराल वाले उसका बुरी तरह उत्पीड़न कर रहे हैं। हालिया घटनाक्रम के बारे में विवाहिता का आरोप है कि उससे कार व नगदी की डिमांड की जा रही है। बताया गया कि दहेज लोभियों ने लगभग सप्ताह भर पूर्व दहेज की खातिर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस दौरान पीड़िता मौसी के घर ग्राम मिस्सरवाला चली आई। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में विवाहिता ने बताया कि बीती शाम जब वह बहन के साथ अपने कपड़े और जरूरी सामान लेने ससुराल पहुंची तो दोनों बहनों को बंद कर ससुर रईस अहमद सास शकीला पति वसीम अहमद जेठ फईम व् नईम अहमद और जेठानी शहनाज ने आपस में एक राय होकर मार पिटाई की। इस दौरान घटना की सूचना 112 पर करने के साथ ही परिजनों को दी गई। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि यदि समय पर उसके परिजन नहीं पहुंचते तो गला घोटकर दोनों बहनों को आग के हवाले कर दिया जाता। विवाहिता का कहना है कि उसके ससुराल वाले बेहद शातिर किस्म के हैं-। वह कभी उसके साथ अनहोनी घटित कर सकते हैं। पिता ने पुलिस को बताया कि मौसी के घर रहते हुए उसने शिकायती पत्र की प्रतिलिपि कुंडा पुलिस को भी दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.