सीओ कार्यालय में तैनात महिला कांस्टेबल संक्रमित,पुलिस महकमे में हड़कम्प
रामनगर (दर्पण संवादाता) । नगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते एक महिला पुलिसकर्मी के भी पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है वही ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में भी एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही बीते दिवस ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में रामनगर निवासी कोरोना पॉजिटिव एक व्यत्तिफ़ की हुई मौत के बाद पुलिस उसके परिजनों व संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार रामनगर क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसके तहत रामनगर सीओ कार्यालय में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है बताया जाता है कि वर्तमान में यह महिला पुलिसकर्मी अवकाश पर चल रही है। पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन इस महिला पुलिसकर्मी के संपर्क में आए परिजनों व पुलिसकर्मियों से संपर्क कर उनकी जांच कराने की कार्रवाई में जुटी हुई है। वही ग्राम पीरुमदारा के सक्खनपुर इलाके में भी एक महिला में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण मिलने के बाद इस इलाके में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस इस महिला को भी आइसुलेट कराने के साथ ही इसके संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। बीते दिवस नगर क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को एसडीएम विजय नाथ शुक्ल, कोतवाल रवि कुमार सैनी व डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने इस व्यापारी के आवास के समीप स्थित ज्वाला लाइन क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए वहां रह रहे लोगों से सावधान व सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि पॉजिटिव आए व्यापारी के परिजनों व संपर्क में आए लोगों की जांच कर उनको क्वॉरेंटाइन करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस व्यापारी के बाजार में स्थित दो कार्यालयों को भी सील करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा प्रशासन की ज्वाला लाइन को सील कर वहां रह रहे लोगों की जांच करने की भी योजना तैयार की जा रही है तथा बीते दिवस मोहल्ला भवानीगंज मे एक कोरोना पॉजिटिव व्यत्तिफ़ की एम्स अस्पताल ऋषिकेश में हुई मौत के बाद प्रशासन उसके परिजनों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।