ईद-उल-अजहा व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए सौंपा ज्ञापन

1, 2 व 3 अगस्त को अपने रब की बारगाह में कुर्बानी पेश करेंगे

0

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। उत्तराखण्ड मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं उलमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना जाहिद रजा रिजवी ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिये गये एक ज्ञापन में ईद-ए-कुर्बां के अवसर पर सफाई, सुरक्षा एवं बिजली पानी की बेहतर व्यवस्था करने की मांग की। रिजवी ने कहा इस बार ईद-उल- अजहा 1 अगस्त को मनाई जायेगी। इस मौके पर मुसलमान हजरत इब्राहीम की सुन्नत को अदा करते हुए दिनांक 1, 2 व 3 अगस्त को अपने रब की बारगाह में कुर्बानी पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में शनिवार व रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन लग रहा है इसे देखते हुए शनिवार व रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन में ईद-उल- अजहा की नमाज व कुर्बानी के लिये विशेष अनुमति दी जाये। ताकि ईद-उल- अजहा का ये त्यौहार परम्परागत तरीके से अम्नों-शान्ति से मनाया जा सके। वहीं एक बयान में मौलाना रिजवी ने मुस्लिम समाज से ईद-ए-कुर्बा के मौके पर सराकर व प्रशासन की गाइडलाइन के मानको व सोशल डिस्टेंसिंग और सफाई का खास खयाल रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुर्बानी इस तरह करें कि किसी को भी परेशानी न हो। कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर न करें। श्री रिजवी ने कुर्बानी के जानवर या कुर्बानी का फोटो किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील भी की है। मौलाना रिजनी ने कहा कि ये मुल्क गंगा जमनी तहजीब का मुल्क है यहां सब लोग एक दूसरे के साथ मिलकर त्यौहार मनाते हैं और एक दूसरे की खुशी और गम में शरीक रहते हैं जिसकी वजह से पूरी दुनिया हमारे मुल्क हिन्दुस्तान की धर्मनिर्पेक्षता की मिसाल देती है। ज्ञापन देने वालो में मौलाना इरफानुल हक काघ्दरी, चेयरमैन नगर पालिका गदरपुर गुलाम गौस, नासिर खां, मुफ्रती मन्नान रजा मरकजी, अÕयूब खांन, डा0 सोनू खां, बाबू साहब, हाजी यूसुफ, फैजान अशरफी, जावेद मलिक आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.