कुमाऊं विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई
नैनीताल(दर्पण संवाददाता)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांग को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन के जोशी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन के जोशी को छात्र छात्रें की समस्या से अवगत कराते हुए पांच सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।कुलपति प्रो एन के जोशी ने मांगों पर विचार कर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि 29 जुलाई कर दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रचित सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण अनेक छात्र-छात्रएं इंटरनेट और दुर्गम क्षेत्रें में है जिस कारण परीक्षा आवेदन फार्म भरने की जानकारी नहीं हुई और अंतिम तिथि समाप्त हो गई ऐसे छात्र-छात्रएं ओटो प्रोमोट और परीक्षा नहीं दे सकते थे और इन छात्र-छात्रओं का एक वर्ष खराब हो रहा था जिसे विद्यार्थी परिषद ने संज्ञान में लेते हुए परीक्षा आवेदन फार्म भरने की तिथि बढ़ाने के लिए कुलपति महोदय से मुलाकात की और हमारी मांग पर तिथि को तत्काल प्रभाव से बढ़ाया गया। इस दौरान एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल ने कुमाऊं विश्वविद्यालय मे पढाई करने वाले छात्र छात्रओं की समस्या से कुलपति प्रो एन के जोशी को अवगत करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण दुर्गम क्षेत्र मे रहने वाले छात्र छात्र परीक्षा फार्म भरने से वंचित रह गए वंचित विद्यार्थियों के लिए फार्म भरने की तिथि बढाई जाए, कोरोना काल को देखते हुए बीएससी, बीए, बी कॉम, एमएससी, एमए एवं एमकॉम की सीटों मे बढोत्तरी हो, यू जी सी के द्वारा अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षा करने के निर्णय का हम स्वागत करते है लेकिन सभी की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए ऑटोमेटिक सेनेटाइजिंग मशीनों एवं थर्मल स्क्रीनिंग का प्रयोग हो, विश्वविद्यालय द्वारा छात्र छात्रओं को असाइनमेंट जमा करने की तिथि 25 जुलाई दी गई लेकिन कई जगह इंटरनेट ना होने के कारण ऑफलाइन असाइनमेंट जमा करने की तिथि दी जाए एवं यू जी सी द्वारा अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षा होनी है लेकिन जो छात्र कंटेनमेट एवं बफर जोन मे रह रहे हो ऐसे छात्रें के लिए छात्रहित मे योजना बनाई जाए ताकि कोई भी छात्र छात्र परीक्षा से वंचित ना रह जाए। कुलपति द्वारा मिले आश्वासन के बाद एबीवीपी ने कुलपति प्रो एन के जोशी एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यत्तफ़ किया। पांच सूत्रीय मांग को लेकर एबीवीपी के प्रतिनिधि मंडल में एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रचित सिंह, एबीवीपी ऊधमसिंह नगर जिला सह संयोजक सौरभ शर्मा एवं डीएसबी कैम्पस नैनीताल के छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा ने संयुत्तफ़ रूप से पहुचकर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी से शिष्टाचार भेंट की थी