चैकिंग के दौरान रसगुल्लाें से भरा कैंटर पक़डा
केलाखेड़ा(दर्पण संवाददाता)। रात्रि चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने कैंटर वाहन संख्या यूपी 20 एटी 0305 को चेकिंग के दौरान पकड़ा तो उसमें अट्टòारह टिन रसगुल्ले भरे हुए थे, जो कि देखने पर मिलावटी प्रतीत हो रहे थे जिसकी सूचना थानां प्रभारी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे को दी । जिन्होंने सुबह आकर रसगुल्ले से भरे टीनो की सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू की। सैंपल लेकर राजकीय खाद्य प्रयोगशाला मैं जांच हेतु भेजे गये।प्राप्त जानकारी अनुसार बीती सांय वाहन चेकिंग के दौरान हाईवे पर वाहन संख्या यूपी 20 एटी 0305 को रोका तो चेकिंग के दौरान 14 कनस्तर सफेद रसगुल्ले के पकड़े जिनके मिलावटी होने की आशंका पर उसकी सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित पांडेय को दी। सूचना पाकर ललित मोहन पांडेय आज सुबह केलाखेड़ा थाने आये और कनस्तरों में रखे रसगुल्लों को जांच हेतु राजकीय परीक्षण केंद्र रुद्रपुर भिजवाया। ललित मोहन पांडेय ने बताया कि परीक्षण के बाद यदि कोई मिलावट पाई जाती है तो अभियुत्तफ़ों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया जायेगा। पकड़े गए वाहन चालक भोले पुत्र हरगोविंद ने बताया कि वह अपने सहयोगी अनुज के साथ राजपूत फ्रूट प्रोडक्ट बिजनौर से माल लेकर रुद्रपुर व आस पास के क्षेत्रें में सप्लाई कर वह वापस बिजनोर जा रहा था। थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि केलाखेड़ा क्षेत्र में भी इनके द्वारा कहीं इस मिटाई की सप्लाई तो नही की जा रही इसकी भी जांच की जा रही है।