महतोष पुलिस चौकी से संचालित हो रहा गदरपुर थाना
गदरपुर (दर्पण संवाददाता)। बीते मंगलवार एवं बुधवार को थाना गदरपुर में तैनात तीन दरोगा एवं दो पुलिस कर्मियों सहित एक पुलिसकर्मी की पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद थाना गदरपुर को महतोष पुलिस चौकी से संचालित किया जा रहा है। बुधवार से थाना गेट को बैरिकेडिंग कर बाहरी व्यत्तिफ़यों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। थानाध्यक्ष सहित रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट में नेगेटिव आए पुलिसकर्मियों को 72 घंटे के लिए आइसोलेट किया गया है। थाना गदरपुर को आम लोगों के लिए बंद किए जाने के बाद महतोष पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक ललित बिष्ट द्वारा कार्यभार संभाला जा रहा है। बता दें कि बीते मंगलवार को थाना गदरपुर में तैनात एक दरोगा और एक पुलिस कर्मी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पुलिस कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से ही थाने में बाहरी लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी। बुधवार को थाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थानाध्यक्ष सहित 50 से अधिक पुलिसकर्मियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसमें 2 दरोगा एवं एक सिपाही के कोरोना संक्रमित पाए गए। दोपहर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थाना परिसर में ही रहने वाले कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए सिपाही की पत्नी का भी परीक्षण किया तो उसमें भी कोरोनावायरस के लक्ष्ण मिले जिनको उपचार के लिए रुद्रपुर स्थित एक निजी होटल में बनाये गए क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया है। रैपिड एंटीजन टेस्ट में नेगेटिव पाए गए पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन उनको 72 घंटे तक आइसोलेट किया गया है उनके द्वारा थाने में रहकर ही अपने दैनिक कार्यों को पूरा किया जा रहा है। प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका के सफाई कर्मियों एवं पर्यावरण मित्रें द्वारा गुरुवार को समूचे थाना परिसर को सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा के छिड़काव से सैनिटाइज किया गया। वही, पालिका प्रशासन के सफाई कर्मियों एवं पर्यावरण मित्रें द्वारा महतोष पुलिस चौकी साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने के उपरांत चौकी परिसर, कार्यालय एवं वहां खड़े वाहनों को भी सैनिटाइज किया गया।