नगर निगम की ओर से सेनेटाइजिंग का अभियान जारी
रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। कोरोना की रोकथाम के लिए नगर निगम की ओर से शहर में सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार जारी है। मेयर रामपाल सिंह सेनेटाइजेशन अभियान पर खुद नजर रखे हुए हैं। बीती शाम मेयर ने सेनेटाइजिंग अभियान का जायजा लेकर अभियान में जुटे कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। मेयर रामपाल सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए करीब दस बार शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़़काव पूरा हो चुका है। मेयर ने बताया कि नगर निगम की ओर से स्प्रे टैंकर के अलावा पिठ्ठू मशीनों से भी सेनेटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। वार्डों में विभिन्न कालोनियों के अलावा कंटेनमेंट जोनों में भी सेनेटाइजिंग का कार्य लगातार जारी है। मेयर रामपाल ने बताया कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सेनेटाइजिंग का अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने सेनेटाइजिंग के कार्य में जुटे निगम कर्मियों को इसमें कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये हैं। मेयर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते लोगों को अभी सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही मास्क का प्रयोग अवश्य करने की अपील की है। मेयर ने कहा कि कोरोना से बचाव जागरूकता से ही संभव है। अभी भी लोग कोरोना को लेकर लापरवाही दिखा रहे हैं। जो भारी पड़ सकती है।