मुथूट फाइनेंस के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। मुथूट फाइनेंस कंपनी द्वारा लॉकडाउन के दौरान उपभोत्तफ़ाओं से ब्याज के ऊपर ब्याज के साथ दोगुनी पेनेल्टी वसूली किये जाने को लेकर नाराज व्यापारियों ने आफिस के बाहर तख्तियां पकड़कर धरना दिया। साथ ही कहा कि शीघ्र ही कार्यवाही नही हुई तो व्यापारी ब्रांच पर तालाबंदी भी करेंगे। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में आज अनेकों व्यापारियों ने काशीपुर रोड स्थित मुथूट फाइनेंस कंपनी के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि फाइनेंस कंपनी द्वारा लॉकडाउन के अंतर्गत उपभोत्तफ़ाओं से ब्याज के ऊपर ब्याज साथ ही भारी पेनल्टी वसूल जा रही है जबकि राष्ट्रीय बैंकों द्वारा इस तरह से कोई भी पेनल्टी या ब्याज नहीं लिया जा रहा है लेकिन मुथूट फाइनेंस कंपनी लगातार अपने उपभोत्तफ़ाओं का उत्पीड़न कर रही है उपभोत्तफ़ाओं को बार-बार फोन करके उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। व्यापारियों ने यह भी कहा कि पूर्व मे अनेकों बार कंपनी के मैनेजर को पत्रचार के माध्यम से अपना रोष प्रकट कर दिया था मगर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिससे नाराज होकर आज उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। व्यापारियों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो व्यापारी कंपनी में ताला लगा देंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कंपनी के अधिकारियों की होगी। इस मौके पर पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा,पार्षद मोहन खेड़ा,युवा व्यापार मंडल महामंत्री पवन गाबा,सोनू चावला,ओमकार सिंह ,शैलेन्द्र चिलाना,अमित आनंद,अनिल रावत,वैभव ग्रोवर,अनमोल बांगा, कशिश खेड़ा,सुनील गोयल,प्रवेश कोहली,दीपक आदि व्यापारी उपस्थित थे